रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर को कोविड वैक्सिनेशन के दूसरे डोज की शुरुवात की गई है।जिसकी शुरुवात रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने खुद टिका ले कर किया।उन्होंने टिका लेने के बाद कहा कि यह टिका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।कोई साइड इफेक्ट नही है।इसलिए जिन हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्करों ने टिका अब तक नही लिया, वे ले लें।
बताया गया कि दूसरे डोज के टिकाकरण के लिए दो सत्र स्थल पर कुल 99 हेल्थ केयर वर्कर को टिका लगाया गया।जिसमे रक्सौल पीएचसी सत्र स्थल पर 106 के लक्ष्य के तहत 50 व एसआरपी होस्पिटल में 64 के लक्ष्य के तहत 49 यानी कुल 99 को टीका लगाया गया।इन्हें 16 व 17 जनवरी को पहला टिका लगा था।
इस क्रम में एसआरपी हॉस्पिटल में निदेशक डॉ0 सुजीत कुमार ने खुद टिका ले कर दूसरे डोज की सुरुवात की।उन्होंने भी अपील की कि कोविड टिकाकरण को सफल बनाने के लिए टिकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
वहीं,पीएचसी में यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, डॉ भावना आदि ने भी टिका लिया।
सभी के चेहरे पर इससे सकून था कि अब वे कोविड से पूर्णतः सुरक्षित हो गए हैं।दूसरा टिका लेते वक्त कोई झिझक नही थी।
वैक्सिनेशन ऑफिसर ज्योति कुमार,राज नन्दिनी सिंह ,नितेश भारती आदि ने भी कहा कि -स्वदेशी टिका पर हमें गर्व है।अब तक कोई साइड इफेक्ट नही आया।देश की जनता अब कोविड से सुरक्षित हो रही है।उन्होंने बताया कि हमने भी टिका लिया है।अब हम सेफ हैं।
वहीं,एसएसबी बिल्डिंग में बने सत्र स्थल पर कुल 40 फ्रंट लाइन वर्कर को टिका लगा।टीकाकरण निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,कम्प्यूटर अमरनाथ,डॉ प्रकाश मिश्र,एमएनई जय प्रकाश,डाटा इन्ट्री ऑपरेटर निकुंज कुमार टिकाकरण में सक्रिय थे।