*पूर्व विधायक डॉ0 अजय सिंह ने पीड़िता सुधा देवी से की मुलाकात
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल शहर के बीच बाजार में मिर्चा पट्टी स्थित सुधा देवी के ‘बंका जड़ी बूटी व पूजा सामग्री’ की दुकान में शनिवार को दिन दहाड़े हुई लूट पाट व कब्जा के प्रयास की घटना और इसको ले कर थाना गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मामला तूल पकड़ गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इधर,इस मामले को ले कर सियासत भी गर्म हो गई है।
पूर्व विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने पीड़िता सुधा देवी के दुकान पर अपने समर्थकों के साथ दोपहर 3:00 बजे पहुंच कर मुलाकात की और सांत्वना देते हुए न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने का वादा किया। कल की घटना में पीड़िता के साथ जो बदसलूकी हुई और लूटपाट हुई इस पर भी डॉ0 सिंह ने दु:ख व्यक्त किया ।डॉ सिंह के पहुंचने पर वहां काफी लोग जुट गए।स्थानीय व्यापारियों ने दिन दहाड़े हुई घटना का वृतांत सुनाते हुए कहा कि हम बेबस व लाचार व्यवसायी असमाजिक तत्वो के कारण दहशत में हैं।इसमे अजय मस्करा के मकान मेंं बने करीब 11 दुकानो के किरायदार शामिल थे।जिन्होंने कहा कि हम मकान मालिक अजय मस्करा को किराया देते आ रहे हैं।हम 90 वर्षों से किरायदार हैं।यदि मकान बेचना है,तो,हमे पहला मौका मिलना चाहिए।
वहीं,सुधा देवी के पुत्र अंकुश कुमार गुप्ता दुकान में घटित घटना बताते हुए फफक पड़े।कहा कि हम लोग खौफ में जी रहे हैं।मेरी मां के साथ गलत किया गया।हमलोगों को सुरक्षा व न्याय मिलनी चाहिए।
मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि-‘ मैं भी 20 सालों तक रक्सौल में विधायकी की है। परंतु आज तक ऐसी घटना नहीं नहीं हुई है ।इसका कारण कभी भी मैंने अपने कार्यकाल में जमीन के दलालों को सह नहीं दिया है। और गुंडा तत्व को पश्रय नहीं दिया है । परन्तु कल जो नजारा था वो फिल्मी अंदाज मे दिख रहा था । जब मुझे समाचार मिला तुरंत मैने जिला पुलिस अधीक्षक को फोन पर संपर्क किया और निवेदन किया कि मेरे कार्यकाल मे ऐसा कभी नहीं हुआ था, पर आज ऐसा दिन देखने को मिल रहा है ।अतः आप रक्सौल नगर को गुंडा तत्व से बचाइए।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता की गैरकानूनी तौर पर दखल की गयी दुकान को पुलिस की निगरानी मे खाली करवाया और पुनः कब्जा दिलाया गया।जिसमे चार अपराधियो को गिरफ्तार भी किया गया है।
पूर्व विधायक की ओर से इस बाबत जारी प्रेस विज्ञप्ति में रक्सौल के नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मै सदा तत्पर रहूँगा।उन्होंने कहा कि इस बेहद निंदनीय मामले को पटना तक उठाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि किरायदारों से मकान खाली कराने के लिए कानून है।ऐसे नही होना चाहिए।
इस मौके पर प्रो0 अवधेश कुमार सिंह, महेश अग्रवाल ,पन्नालाल प्रसाद,शम्भू प्रसाद,विनोद सिंह,अजय कुमार ,मुकुन्दी लाल,उमाशंकर प्रसाद,सत्येंद्र सिंह,अभिषेक सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
उधर,विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने भी स्थानीय कार्यालय में रक्सौल के प्रमुख व्यवसायियों एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स लोगो के साथ बैठक की।सोशल मीडिया में स्टेटस पोस्ट करते हुए उन्होंने कल शहर में घटित घटना की निंदा करते हुए व्यापारियों के सभी समस्याओं हल एवं निराकरण का आश्वासन दिया।
इस बीच,शनिवार को हुई उक्त घटना के बाद रक्सौल थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।घटना को ले कर सुधा देवी की ओर से दिए गए आवेदन पर इरशाद, प्रदीप,शम्भू साह,सुरज शाह,दीपक कुमार,मुकेश कुमार,कृष्णा कुमार,सोनु कुमार और राधेश्याम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।दर्ज कांड संख्या 41/21 के तहत मुकेश कुमार,कृष्णा कुमार,सोनु कुमार व राधेश्याम नामक चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
वहीं,बताया है कि,दूसरे पक्ष से रक्सौल मौजे निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सीमा देवी ने भी 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमे दुकान खाली करने के लिए 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने,हथियार के बल पर जान मारने की धमकी व मारपीट का आरोप लगाया गया है।
वहीं, दोनो पक्षो के साथ साथ विधि व्यवस्था में व्यवधान उतपन्न करने को लेकर रक्सौल प्रशासन ने 12 लोगो पर नामजद के साथ 50 अज्ञात लोगों प्राथमिकी दर्ज की है।इसमे मुकेश कुमार गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता,सोनू कुमार,कृष्णा,राधेश्याम, प्रदीप आदि नामजद बनाये गए हैं।इंस्पेक्टर अभय कुमार के मुताबिक,मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।अन्य अभियुक्तों की पहचान सीसीटीवी से की जा रही है।नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।