Monday, November 25

दिन-दहाड़े बीच बाजार में दुकान में लूट पाट कर कब्जा का प्रयास,रक्सौल थाना पर हुआ जम कर विरोध प्रदर्शन

रक्सौल।( vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल में जंगल राज पार्ट 2 लौट आया है। रक्सौल शहर में दिन दहाड़े एक महिला दुकानदार के यहाँ लूटपाट और महिला दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।सत्तारूढ़ राजनीतिज्ञ के संरक्षण में लूटपाट करने का आरोप लगा है।

लूटपाट के विरोध में लोगो ने रक्सौल थाना गेट के सामने टायर जलाकर विधायक मुर्दाबाद , रंगदारी नही चलेगी ,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद ,रक्सौल पुलिस मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।
बताया जाता है जमीन के वैल्यू के मामले में रक्सौल मिनी मुंबई के नाम से विख्यात है। रक्सौल शहर के मिर्चा पट्टी में जमीनी विवाद का कुछ माह से चला आ रहा पुराना मामला था। जमीन पर कब्जे और वर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने उक्त भूखंड पर बने दुकान में से एक के महिला किरायदार के यहाँ लूटपाट और दुर्व्यहार करने लगे।अहले सुबह करीब 9 बजे ही सैकड़ो की संख्या में गोलबंद हो कर आये समूह ने जड़ी बूटी व पूजा सामग्री दुकान का सारा सामान बाहर बिखेर दिया ।दुकान का समान बाहर फेंक कर ताला भी बन्द किया गया।आरोप है कि आरोपी पक्ष महिला का बाल पकड़ कर खिंचने लगे।इस क्रम फ़ोटो लेने का प्रयास कर रहे एक पूर्व होम गार्ड की मोबाइल भी छिनने की सूचना है।चारो ओर से की गई घेराबन्दी के बाद भी किसी तरह पीड़िता रक्सौल थाना पहुंची,तो,शिकायत अनसुनी की गई।यही नही पीड़िता और उनके समर्थकों के साथ थाने में ही आरोपियों ने धक्का मुक्की कर दी।आरोपी थाना में पहले से जमे थे।

इस बाबत पिड़िता सुधा देवी का आरोप है कि दुकान से व्यापारियों को भुगतान देने के लिए रखे गए डेढ़ लाख रुपये को भी लूट लिया गया।यह दुकान अजय मस्करा के मकान में अवस्थित है।जो मेरे ससुर बंका प्रसाद की है।जिसे हम संचालित कर रोजीरोटी चलाते हैं।


लूटपाट के विरोध में शिकायत कथित तौर पर अनसुुनी होनेे पर आक्रोशित लोगो ने थाना गेट के सामने रक्सौल मेन रोड जाम कर दिया ।टायर जलाकर जम कर नारेबाजी किया।
मामले को गम्भीरता को देखते हुए विधि व्यवस्था के लिए रक्सौल थाना गेट के सामने कई थाने के पुलिस को तैनात कर दिया गया हैं। लूटपाट वाले जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी गई।पीड़िता ने इस मामले में लिखित आवेदन रक्सौल थाना को दिया है।जिसमे दर्जन भर लोगों को आरोपी बनाया गया है।इसको ले कर पुलिस जांच व कार्रवाई कर रही है।इस मामले में पूछे जाने पर रक्सौल के थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है ।मामले की जांच की जा रही है।जो भी दोषी होंगे ,उन पर कार्रवाई होगी।दुकान की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।


इस बीच ,सूचना है कि चार आरोपियों को पुलिस ने नियंत्रण में ले कर पूछ ताछ कर रही है।
बता दे कि रक्सौल में भू माफियाओं का आतंक बढ़ चला है।जिससे आये दिन ऐसी वारदात हो रही है।किसी भी भूखंड पर येन केन प्रकारेण दावा ठोक दिया जाता है।जिसके बाद पीड़ित की कोई सुनने वाला भी नही मिलता।
यह मामला बीच बाजार में घटा है।इस कारण चर्चा परिचर्चा तेज है।मामला भी तूल पकड़ लिया है।अब देखना है कि पीड़िता को न्याय मिलता है या नही।बहरहाल,पीड़िता न्याय के लिए हर सँघर्ष को तैयार है।उसका कहना है कि यह’ बंका जी की जड़ी बूटी का दुकान’ चार पीढ़ी से चल रही है।मकान मालिक हमसे खाली करने को नही बोले,तो आखिर दूसरे कैसे पैदा हो गए लूट -पाट करने और बाहर निकालने वाले।जबकि, मैंने इस दुकान के लिए महादानामा कराया है।इसमे मेरी जड़ी बूटी की दुकान चल रही है।लेकिन,यह गुंडागर्दी बर्दाश्त के लायक नही है।पहले भी इसको ले कर दुकान खाली नही करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

यदि जरूरी हुआ,तो,न्यायालय से ले कर मुख्य मंत्री तक का दरवाजा खट खटाऊंगी।इधर,इस बात की भी चर्चा तेज है कि एक और पक्ष ने भी उसी दुकान पर महदानामा किसी तरह करा रखा है।जिसको ले कर पुलिस ने अनभिज्ञता प्रकट की है।कहा है कि जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।इस बीच दूसरे पक्ष का कहना है कि इसको ले कर पंचायती भी हुई थी।
इधर,इस मामले में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा नेे अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ -साफ इनकार कर दिया है।वहीं,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि विधायक की लोकप्रियता से घबराए लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने का सडयंत्र रचा जा रहा है,जिसे वे सिरे से खारिज करते हैं।क्योंकि,उन्हें व्यापारियों ने भी वोट दे कर बहुमत से विधायक चुना है।

इस पूरे प्रकरण में मामला एसपी कार्यालय तक पहुंच गया है।जिसे एसपी नवीन चन्द्र झा ने भी गम्भीरता से लेते हुए अवश्यक निर्देश दिए हैं।जिससे यहां खल बली है।क्योंकि,यहां के भू माफिया भी पुलिस से अपने को ऊपर समझते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!