विनोद कुमार गुप्ता सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं शिवपूजन प्रसाद गुप्ता सचिव मनोनित
रक्सौल ।( vor desk )। शहर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति की विशेष बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने की ।बैठक में समिति के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र प्रसाद ने पुरानी कमिटी को भंग कर विधायक से नयी कमिटी का गठन के लिए अनुरोध किया।
विधायक श्री सिन्हा ने सर्वसम्मति से नयी कमिटी का गठन किया ।जिसमें नये सत्र के लिए अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष संतोष कुमार( पप्पू) , राजू कुमार गुप्ता ,सचिव शिव पूजन प्रसाद, उपसचिव जगदीश प्रसाद , कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह , अंकेक्षक ध्रुव सर्राफ ,मीडिया प्रभारी नीरज शर्मा ,कार्यालय प्रभारी राजेश आर्य आदि मनोनीत किये गये ।वहीं संरक्षक मंडल में भरत प्रसाद गुप्ता सुभाषचन्द्र प्रसाद ,ओमप्रकाश गुप्ता पन्नालाल प्रसाद , बिहारीलाल प्रसाद आदि मनोनीत किये गये ।साथ ही नारायण प्रसाद,मुकुंदीलाल प्रसाद , , द्वारिका सर्राफ , ई.अजयशंकर,भारत भूषण , टुन्नू गुप्ता, ,विजय कुमार वर्णवाल ,गया प्रसाद ,सुरेश कुमार ,बप्पी शाह , सन्नी पटेल , विनोद कुमार सर्राफ , दीपक कुमार गुप्ता , भैरो प्रसाद गुप्ता ,अशोक कुमार गुप्ता ,बब्लू केशरीवाल , रामनारायण प्रसाद, रजनीश प्रियदर्शी आदि सदस्य के रूप में मनोनीत किये गये।विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने नवगठित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नये उत्तरदायित्व के लिए स्वागत करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि श्रीरामजानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति नवगठित समिति तमाम अन्तर्विरोधों को दरकिनार कर आपसी सहयोग ,त्याग , समर्पण एवं नि:स्वार्थ सेवा भाव से इस ऐतिहासिक धरोहर को अक्षुण्ण रखने का संकल्पित रहेगी।विधायक ने यह भी कहा कि नवगठित के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आपस में समन्वय स्थापित कर विकासपरक दृष्टिकोण के साथ इसके समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित होंगे ।समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उनमें भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने सबों को आश्वस्त किया कि श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति की कार्यप्रणाली में पूर्णतयाः पार्दर्शिता बरतते हुए इसके समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण हर मुमकिन प्रयास किया जाएगा ।तथा बदलते समयानुसार इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा जिससे श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति अपने अभीष्ट को प्राप्त कर सके ।बैठक में अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई तथा समापन नये अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ! इसकी जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी नीरज शर्मा ने दी है ।