रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल बॉर्डर पर प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार व तस्करी की सूचना पर पटना व मुजफ्फर पुर की टीम द्वारा हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।पकड़े गए युवको में नेपाली भी हैं,जो,रक्सौल में कोरेक्स कफ सिरप खरीद कर उसका इस्तेमाल नशे के रूप में करते हुए धरे गए।
मिली जानकारी के मुताबिक,खुफिया इनपुट के तहत हुई इस छापेमारी में नारकोटिक्स एंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के साथ खुफिया अधिकारी भी मौजूद रहे।
बताया गया कि शहर के डंकन रोड,आश्रम रोड, मछली बाजार इलाके समेत विभिन्न दवा दुकानों व गोदामों पर छापेमारी की गई।
सूत्रों ने बताया कि तीन बोरा में दवाओं की खाली बोतल व एक बोरा में नशीली दवा व सिरप आदि बरामद किए जाने की सूचना है।हालांकि इसकी पुष्टि नही हुई है।
इस मामले में अधिकारियों ने आधिकारिक जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि अभी जांच व कार्रवाई जारी है।इसके बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा।
बताया गया है कि छापेमारी लगातार जारी है।इस टीम में पटना व मुजफ्फरपुर के अधिकारी भी शामिल हैं।पकड़े गए चारों से पूछ ताछ जारी है।अधिकारियों की टीम पूछ ताछ व कार्रवाई के साथ छापेमारी में जुटी है।लेकिन,मजे की बात यह है कि धंधे बाज दुकानदारों को इसकी भनक लग गई और वे भूमिगत हो गए।इसमे पूर्व में पकड़े गए कारोबारी भी शामिल हैं।जो पैसे के बल पर छूट जाते रहे हैं।और फिर दवा दुकान से नशीली दवा का कारोबार करते रहे हैं।इसकी बदौलत इन्होंने देखते देखते ऊंची- ऊंची अट्टालिकाएं खड़ी कर ली है।जिस पर रक्सौल प्रशासन की गहरी चुप्पी कायम है।