Monday, November 25

फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर 180 एसएसबी जवानों को लगा टीका, कमांडेंट प्रियवर्त ने भी लिया टीका!

रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल में फ्रंट लाइन वर्करों को टिका लगाने का अभियान शुरू हो गया है।इस टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 180 एसएसबी अधिकारियों – जवानों का टिकाकरण किया गया। रक्सौल के हवाई अड्डा रोड स्थित एसएसबी बटालियन हेडक्वार्टर के न्यू बिल्डिंग में आयोजित टीकाकरण सत्र स्थल पर एसएसबी 47 वीं बटालियन कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा ने टिका लिया।साथ ही उप कमाण्डेन्ट अनेन्द्र मनी सिंह,एम ब्रोजन सिंह,असिस्टेंट कमाण्डेन्ट रविन्द्र कुमार ,रविन्द्र कुमार सिंह ,डॉ अनिल कुमार,इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ,सब इंस्पेक्टर वंदना ,कोमल शर्मा ने भी टिका लिया।
सत्र स्थल पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी शरत चन्द्र शर्मा व अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस के सिंह,मेडिकल ऑफिसर डॉ आरपी सिंह ,यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेंद्र कुमार,बीएमसी अनिल कुमार आदि ने कमाण्डेन्ट समेत अन्य एसएसबी अधिकारियों बुके दे कर स्वागत किया।


इस अवसर पर कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा ने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम फ्रंट लाइनर वर्कर की लिस्ट में हैं।

उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए जवानों को बढ़ चढ़ कर टिका लेना जरूरी है।
यह कोविशोल्ड वैक्सीन स्वदेशी है।इसका कोई साइड इफेक्ट नही है।
मेडिकल ऑफिसर डॉ0 आरपी सिंह व सुुुपरवाइजर अमरनाथ (संगणक ) के देेख रेख मे वैक्सिनेशन ऑफिसर ज्योति कुमारी टिकाकरण किया।डाटा इंट्री जय प्रकाश ने किया।

बता दे कि एसएसबी 47 विं बटालियन के कुल 1041 अधिकारियो व जवानों को टिका देने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!