बरामद हुआ नेपाल में प्रतिबंधित 500 रुपये व 200 रुपये भी शामिल
रक्सौल।( vor desk )।पर्सा जिला पुलिस ने अवैध हुंडी कारोबार की सूचना पर रविवार को बीरगंज के घण्टाघर स्थित मनोकामना मनी चेंजर में छापेमारी कर भारतीय व नेपाली मुद्रा के साथ संचालक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,बीरगंज जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी मनोजीत कुँवर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 5 लाख 84 हजार 110 रुपये भारतीय व 3 लाख 92 हजार 90 रुपये नेपाली मुद्रा बरामद किया गया।
इसमे 1115 पीस प्रतिबंधित 500 रुपया का( कुल 5 लाख 57 हजार 500),70पीस 200 रुपये भारतीय नोट का ( कुल 14हजार )शामिल है।वहीं,100 रुपये का 41 अदद नोट शामिल है।
इस क्रम में विदेशी मुद्रा के अवैध हुंडी कारोबार संचालन के आरोप में मनी चेंजर के संचालक गोपाल प्रसाद सर्राफ को हिरासत में लिया गया है।पुलिस का कहना है कि हुंडी कारोबार की सूचना पर छापेमारी की गई है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जिला पुलिस कार्यालय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 500 और 200 का भारतीय नोट नेपाल में प्रतिबंधित है।जिसमे सजा व जुर्माना दोनो का प्रावधान है।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )