रक्सौल। रक्सौल के पांच केंद्रों पर इन्टरमीडिएट परीक्षा शुरू हुई। सोमवार को पहले दिन भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई।
परीक्षा कोविड गाइड लाइन्स के तहत ली गई।जिसमें परीक्षार्थियों ने मास्क पहन कर केंद्र पर प्रवेश किया।और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद हॉल में घुस सके।सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने के साथ ही इसी अनुरूप रॉल नम्बर से बैठने की व्यवस्था थी।एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बिठाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल के हजारीमल उच्चतर विद्यालय ,राजा राम साह कॉलेज,,केसीटीसी महाविद्यालय,शांतिदेवी बासुदेव मस्करा महिला महा विद्यालय पर परीक्षा आयोजित थी।
कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को ले कर एसडीओ आरती,सीओ विजय कुमार,बीडीओ संदिप सौरभ ने निरीक्षण किया।इस दौरान कदाचार की शिकायत नही मिली।
इधर,हजारीमल समेत विभिन्न केंद्र के द्वार पर गुब्बारों से सजावट की गई थी।सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी।हालांकि,केंद्रों के आगे अभिभावकों का जमावड़ा दिखा।लेकिन,प्रशासन मूक दर्शक दिखी।