रक्सौल/छौड़ादानो/आदापुर/रामगढ़वा/।( vor desk )।तीनों कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में 65 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के समर्थन में शनिवार को रक्सौल अनुमंडल में महागठबंधन द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई।
इस मौके पर नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद ने छौड़ादानो-मोतिहारी पथ पर बने मानव श्रृंखला में शामिल हुए।साथ ही तिरंगा ले कर हौसला फजाई भी की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि
केंद्र सरकार किसान को हक न देकर पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी है। किसान के आंदोलन को कुचलने के प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति समर्थन करने के लिए उठने और लड़ने की जरूरत है,क्योंकि गूँगीबहरी सरकार ऐसे सुनने वाली नही है।
यह प्राइवेट लिमिटेड सरकार किसानों को अपनी चुंगल में फंसा कर उन्हें कंगाल और आपको खस्ताहाल बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
सुगौली: सुगौली के राजद विधायक ई0 शशि भूषण सिंह ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है संवैधानिक तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे।
मानव श्रृंखला के बाबत राजद विधायक ई. सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून को रद्द करने को लेकर देश में चल रहा किसान आंदोलन आज देश बचाने की लड़ाई में तब्दील हो गया है, आगे कहा कि अंग्रेजी राज के खिलाफ हुए आंदोलन में चंपारण के किसानों का आंदोलन ऐतिहासिक रहा है।अब मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई भी चम्पारण से लड़ी जाएगी। मानव श्रृंखला में राजद अध्यक्ष झुनू पांडेय, प्रदेश राजद नेता राजीव कुमार सिंह,राम प्रकाश यादव, मुन्नु सिंह, बबलू सिंह, जय किशोर यादव, शमशुल जोहा अंसारी, प्रेम चन्द्र यादव, मोहम्मद मूसा, नसीबुल हक, मोसैयब अंसारी व प्रेम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
रक्सौल: नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के आह्वान पर युवा राजद रक्सौल के बैनर तले मानव श्रृंखला का आयोजन शहर के स्टेशन रोड में हुआ।जिसकी अध्यक्षता युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी राष्ट्रीय जनता दल सैफुल आज़म ने किया।
वही मौके पर प्रदेश महासचिव (व्यवसायिक प्रकोष्ठ) मदन मुखिया ने कहा कि नया कृषि कानून किसान व देशहित में नही है।आज जो खाद्य पदार्थों के दाम दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ रही है। वह इस कानून का देन है, क्योंकि इस कानून के तहत दैनिक उपयोग के खाद्य वस्तुओं का भंडारण असीमित कर दिया गया है। जिसका लाभ बड़े बड़े पूंजीपतियों को मिल रहा है और आम लोग महंगाई का मार झेल रहे है। प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फखरुद्दीन आलम ने कहा कि केंद्र मे जो भाजपा की सरकार है वह बड़े पूजी पतियों की संरक्षण मे चल रही है उसे गरीब,किसान से कोई लेना देना नही है। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सद्दाम हुसैन,राजद नेता परमानन्द सहनी, राजद नेता जावेद आलम,मुन्ना यादव,इरफान आलम,ताहिर अंसारी एमाले नेता,अपूर्व प्रकाश,सद्दाम हुसैन,मुन्ना महतो,रामप्रकाश,कन्हैया महतो, अवधेश यादव,सीताराम सह,लाल महमद, मुंकेश प्रसाद सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद थे।
उधर, दूसरी ओर राजद जिला प्रवक्ता रवि मस्करा एवं प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का आयोजन शहर के मुख्य पथ पर किया गया। रक्सौल के पोस्ट ऑफिस चौक से राजद नेता रवि मस्करा ने इसकी शुरुआत की। जिसमें सभी राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राजद का झंडा एवं किसान विरोधी कानून वापस लो कि तख्ती ले रखी थी। जिला उपाध्यक्ष मंजू साह ने सारी व्यवस्था की देख-रेख की। जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों के आंदोलन की दबाने हेतु गंदी राजनीति का आरोप लगाया। श्री मस्करा ने कहा कि 26 जनवरी को जो हुआ वो गलत हुआ, पर किसके किन लोगों ने किया यह पूरा देश जानता है।
मौके पर जिला महासचिव संजय यादव,सुभाष यादव, जियाउल हक़, अनवारुल मुखिया, अजय यादव, राजू यादव, मनोज कुमार, मोनाक देवान, तेज़ बहादुर यादव, संजय यादव, प्रमोद यादव, अनवारुल हक़, नूर मोहम्मद, मुकुल आनंद, अनिल पासवान, अनुराग कुमार, अरशद अहमद, कमलेश पासवान, सौरभ उपाध्याय व ओम पटेल आदि राजद के सिपाही मौजूद थे।
आदापुर: राजद अध्यक्ष मोबारक अंसारी के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान बिरोधी बिल के विरोध में तथा धरना पर बैठे किसान के समर्थन में आदापुर राजद कार्यालय से श्यामपुर बाजार तक मानव श्रृंखला बनाया गया।इस दौरान जय जवान जय किसान ,किसान आंदोलन जिन्दाबाद ,जय राजद का नारा बुलंद हुआ।