रक्सौल।(vor desk )। अनुमंडल के रक्सौल अंचल अंतर्गत लौकरीया, हरनाही, लक्ष्मीपुर ,लक्षमणवा सहित कई धान अधिप्राप्ति केन्द्र का औचक निरीक्षण शुक्रवार को एसडीओ आरती ने किया।इससे हड़कम्प रहा।
निरीक्षण के क्रम मे भारी गड़बडी का मामला सामने आया।जिससे वे पैक्स अध्यक्षों से नाराज दिखीं। इस दौरान उन्होंने स्टाॅक पंजी समेत विभिन्न बिंदुओं की जांच की।
इस क्रम में अनेकों कृषकों का सही दस्तावेज और बैक खाता संख्या सही मिलान नही होने पर बीसीओ लोकनाथ त्रिपाठी को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने पैक्स अध्यक्षों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप धान अधिक्रय न करने पर भी गहरी नाराजगी दिखाई। वही जाँच के क्रम में पैक्स स्टाॅक पंजी रजिस्टर आपने साथ ले गईं।और बोली सभी बैंको का खाता संख्या का मिलान अपने स्तर से मैं स्वयं करूंगी तब ही सही किसानो का पता चल पाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि जांच में गड़बड़ी मिली,तो,कोई बख्सा नही जाएगा।दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।