रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में आज 26 जनवरी यानि मंगलवार को गणतंत्र दिवस शानोशौकत के साथ मनाया गया ।इस मौके पर सरकारी संस्थानों और निजी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया।
सर्व प्रथम एसडीएम आवास पर झंडोतोलन हुआ ।जहाँ एसडीएम सुश्री आरती ने 8 : 50 बजे झंडा फहराया।और तिरंगे को सलामी दी।
तदोपरांत एसडीएम कार्यालय परिसर में 9 : 10 बजे उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद डीएसपी कार्यालय में आईपीएस सागर कुमार ने 9 :20 बजे झंडा फहराया।और सलामी दी। इस दौरान डीसीएलआर रामदुलार राम, निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार व प्रमुख रामबाबू राय आदि मौजूद रहे। इसके बाद 10 बजे थाना परिसर में इंस्पेक्टर अभय कुमार ने तिरंगा फहराया।। वहीं 10: 30 बजे हरैया ओपी में गौतम कुमार ने झंडा फहराया।
जबकि,कोइरिटोला स्थित त्रिलोकीनाथ मन्दिर के प्रांगण सह बीजेपी कार्यालय में विधायक प्रमोद सिन्हा ने तिरंगा फहराया और सलामी दी।इस दौरान उन्होंने रक्सौलवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
वहीं,एसएसबी के पनटोका हेडक्वार्टर में कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा, रक्सौल के कस्टम कार्यालय में कस्टम उपायुक्त आसुतोष कुमार,रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने झंडा फहराया।
इधर, कांग्रेस नेता राम बाबू यादव, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव,राजद नेता प्रमोद राय, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,जद यू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार,सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश बाबा,प्रयास संस्था में आरती कुमारी, एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में निदेशक डॉ सुजीत कुमार ने भी अलग अलग कार्यक्रम स्थल पर झंडा फहराया और शुभकामनाएं दी।