रकसौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, केसीटीसी कॉलेज इकाई द्वारा केसीटीसी कॉलेज में स्नातक में सीटों की संख्या बढ़ाने के मांग को लेकर तालेबंदी की गई। विदित हो कि पूर्व में भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति के रक्सौल पहुँचने पर अभाविप कार्यकर्ताजनों ने उनसे अन्य मुद्दों सहित स्नातक संकायों में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने को लेकर एक मांगपत्र सौंपा था, जिसपर कुलपति महोदय ने सहमति व्यक्त की थी। स्थिति जस के तस रहने पर विश्विद्यालय स्तर के सभी कार्यकर्ताजनों व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने पुनः वर्तमान कुलपति महोदय के समक्ष यह मांग रखी जिसपर सकारात्मक आश्वासन मिला था। पर अंततः विश्वविद्यालय के तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते वर्तमान सत्र में हजारों विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पाया है।
इसी बात को लेकर आज केसीटीसी कॉलेज के मुख्यद्वार को बंद करके अभाविप कार्यकर्ताजनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाज़ी की। इस अवसर पर रक्सौल नगर के छात्र नेता अंकित कुमार ने कहा कि केसीटीसी कॉलेज सीमावर्ती शहर का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है जहाँ हरेक विद्यार्थी अपना नामांकन कराना चाहते हैं। इस बार नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं अधिक हैं पर कम सीट रहने के कारण उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है। आखिर ऐसे छात्रों के भविष्य का क्या होगा? कुलपति महोत्य को इस विषय की गंभीरता से लेना चाहिए
इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर एसडीएफ सह मंत्री रोशन गुप्ता, जितेश कुमार,सुभाष कुमार,प्रशांत कुमार सुजीत कुमार ,सलमान कुमार,सुजीत कुमार, सोंनु कुमार विक्की कुमार सुमित कुमार इत्यादि छात्र छात्राए उपस्थित रहे।