*कोविन यानी कोविड पर विजय पर केंद्रित था रक्सौल दौरा
*महावाणिज्य दुत नितेश कुमार के साथ सीमा के हालातों पर हुई गहन चर्चा,सीमा क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण की पहल शुरू
रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक गुरुवार को रक्सौल पहुंचे।इस दौरान उन्होंने भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार के साथ रक्सौल स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास परिसदन में एक बैठक की।जिसमे सीमा क्षेत्र के विभिन्न मसलों व हालातो पर चर्चा परिचचर्चा की।उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा सील रहने का मामला भारत सरकार के प्राधिकार में है।लेकिन,जनभावनाओं से महावाणिज्यदूत व अन्य वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया हूँ।
उन्होंने कहा कि बैठक में बाढ़,अतिक्रमण व रैन बसेरा की समस्या को ले कर चर्चा हुई है।पुनः एक बैठक सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ होगी।
उन्होंने बताया कि कोविड टिकाकरण को ले कर आगामी 16 जनवरी को 11 साइट पर टीकाकरण होगा।
आगे के दिनों में ‘कोविन’ की सफलता कैसे मिले,इसको ले कर भी रक्सौल दौरा हुआ है।इस दौरान डंकन हॉस्पिटल और अन्य निजी अस्पतालों से सहयोग की पहल की जा रही है,ताकि,फ्रंट लाइनर व अन्य बड़े तबके का टीकाकरण सही व सफल ढंग से हो सके।इसी को ले कर डंकन हॉस्पिटल को सूचीबद्ध किया गया है।इसी कारण इस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया हूँ।साथ ही ग्रेजुएशन शिरोमणि में शामिल हुआ हूँ।उन्होंने बताया कि रक्सौल आने पर यह भी देख रहा हूँ कि यहां क्या और कैसे अच्छा किया जा सकता है।
उन्होंने नल जल योजना में अनियमितता के मामले को भी गम्भीरता से लेते हुए कहा कि केश टू केश,पंचायत वाइज मामले की जांच व कार्रवाई होगी।योजना को हर हालत में धरातल पर चालू किया जाएगा।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर)