रक्सौल।(vor desk )।आगामी 16 जनवरी से होने वाले कोविड19 टीकाकरण को लेकर रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसका नेतृत्व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह ने किया।
इसमे डंकन हॉस्पिटल, एस आर पी हॉस्पिटल एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के सभी डॉक्टर,वैक्सिनेशन ऑफिसर, एएनएम ,जीएनएम ,सुरक्षाकर्मी ,आशा फैसिलेटर को कोविड 19 टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें यह जानकारी दी गई कि कोविड 19 टीका बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह दवा एक भायल में दस डोज उपलब्ध रहेगा।दस लाभार्थियों को रहने पर ही भायल खुलेगा। टिका लगाने वक्त एयर का ख्याल रखना होगा।सिरिंज में दवा लेते वक्त एयर नही आना चाहिए।ध्यान रखना होगा कि दवा बर्बाद नही होना चाहिए। दस डोज में दस डोज देना है।टिका पर लगे वीवीएम (वैक्सीन वायल मॉनिटर )का भी ख्याल रखना होगा।ताकि दवा खराब नही हो। टिका लेनेवाले लाभार्थियों का टीकाकरण सर्टिफिकेट ऑन लाइन ही मिलेगा।
इस दौरान कोविड 19 के गाइडलाइंस के अनुपालन व टीकाकरण के सुरक्षा मानकों व तौर तरीके की विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर कोविड के नोडल डॉ राजीब रंजन,डॉ मुराद आलम, डॉ सुल्तान अहमद,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )