Monday, November 25

एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा भेलाही में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन,विधायक प्रमोद हुए सम्मानित!

रक्सौल।( vor desk)।  सशस्त्र सीमा बल पंटोका रक्सौल द्वारा नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय पुरन्दरा भेलाही के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा , पूर्व मुखिया अजय पटेल,भाजपा नेता ई जितेंद कुमार,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर रॉय, जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार, ,पैक्स अध्य्क्ष इन्द्रासन पटेल,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बिपिन मिश्रा , समाजसेवी वीर शमशेर पटेल आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को 47 बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने पुष्प गुच्छ व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक  सिन्हा ने  कहा कि  एसएसबी सीमा  सुरक्षा के साथ -साथ अन्य सामाजिक कार्यो में भी अपनी भागिदारी निभा रही है। बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती के बाद   आपराधिक गतिविधि व तस्करी के कार्यो पर विराम लगा है। एसएसबी  ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व की भाव जगा रही है। एसएसबी कमांडेंट  शर्मा ने  एसएसबी द्वारा की जा रही कार्यो व उनकी  उपलब्धियों को बताया। 

इसके पूर्व विधायक सिन्हा ने मानव व पशु चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया। तत्पश्चात पौधारोपण भी किया ,इसके उपरांत मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण ले रहे 35 प्रशिक्षणार्थियो से परिचय  किया । महिला व पुरुष कृषकों के बीच कृषि उपकरण का वितरण  किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी ,पढाओ एकांकी नाटक की प्रस्तुति  की गई ।एसएसबी जवानों द्वारा आत्मरक्षार्थ डेमो दिखाया गया ।इस मौके पर कमांडेंट( पशुचिकित्सक)   डॉ गुरुवेंद्रजीत सिंह,डॉ श्रीराज एमजे, डिप्टी कंमंडेन्ट  एनेन्द्र मणि सिंह,सहायक कमांडेंट अभिजीत खैरनार,इंस्पेक्टर रमेश यादव,इंस्पेक्टर राजनन्दन कुमार,इंस्पेक्टर अनिल कुमार,सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ,सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ,समाजसेवी बैद्यनाथ गोस्वामी,रामनारायण महतो ,पूर्व सरपंच किशोरी चौधरी ,सरपंच पति मदन गुप्ता ,बिनोद महतो ,मोती बैठा ,सहित कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!