Monday, November 25

रंगदारी के लिए आपराधिक गिरोह ने सरेआम युवक को छुरा मार कर किया घायल,एक धराया

रक्सौल।(vor desk)।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा पूर्वी चंपारण में बढ़ते अपराध व पुलिस विफलता पर सवाल खड़े किए जाने के बाद भी अपराधियों की करतूतों पर लगम नही लग रहा।

इस बीच सोमवार को रंगदारी नही देने पर युवक को छुरा मारे जाने की घटना ने जहां फिर से शहरवासियों को दहशत में डाल दिया।वहीं,पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

यह वाक्या सोमवार को रक्सौल के आश्रम रोड में सामने आया।

शहर में रंगदारी मांगे जाने की घटना लम्बे अर्से से बन्द थी।लेकिन, दिन दहाड़े छुरे बाजी की घटना ने सबको सकते में डाल दिया।

सूत्रों के अनुसार, मिली जानकारी के अनुसार ,शहर के आश्रम रोड स्थित तिवारी बिल्डिंग के पास आपराधिक गिरोह से जुड़े बदमाशों ने स्थानीय राहुल कुमार पर छुरे से जानलेवा हमला किया।जिसमे वो बुरी तरह जख्मी हो गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है।

इस मामले पुलिस को दिए बयान में शहर के आश्रम रोड निवासी राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार को दिन में रंगदारी मांगने आए इस्लामपुर निवासी सलाम नट और मुस्लिम नट ने रंगदारी नही देने पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में राहुल को दाहिने जांघ में छुरा लगने से गंभीर रुप से जख्मी होने की हालत में स्थानित एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इस क्रम में राहुल को बचाने के प्रयास में इस्लामपुर निवासी शमशाद को भी छुरा लग गया।जो घायल हो गए।

घटना से अफरा- तफरी मच गयी।

एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि राहुल के जांघ में छुरा लगने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से स्थिति गंभीर है।

इस बीच ,पुलिस ने सलाम नट को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुस्लिम नट फरार बताया जा रहा है।सलाम से पूछ ताछ के आधार पर छापेमारी चल रही है।
घटना को ले कर प्राथमिकी दर्ज कर करने की प्रक्रिया जारी है।

वैसे तो यह जांच के बाद ही पता लगेगा कि असली मामला क्या है?लेकिन,नकरदेई में एक सर्राफा कारोबारी की हत्या व बीते दिनों कौवा धांगड़ में एक युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या जैसी घटना ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।इस तरह की घटनाओं ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!