आदापुर।( vor desk )। आदापुर प्रखण्ड क्षेत्र में पीडीएस व्यवस्था चरमरा गई है।गरीबों के निवाले पर अधिकारियों की लापरवाही से डाका पड़ गया है।स्थिति यह है कि प्रधानमंन्त्री गरीब कल्याण योजना के साथ ही सामान्य राशन से भी 60 हजार गरीब उपभोक्ता वंचित हो गए है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक,प्रखण्ड क्षेत्र के करीब एक लाख उनतीस हजार उपभोक्ताओं के लिए प्रतिमाह पीएम गरीब कल्याण योजना के साथ ही अंत्योदय व पीएचएच का अनाज प्रतिमाह देना है,जिसके लिए सामान्य उपावंटन करीब नौ हजार क्विंटल है।इसके बाद भी माह नवम्बर में आदापुर प्रखण्ड के कुल 96 पीडीएस डीलरों में से महज 36 डीलरों को ही माह-नवम्बर का पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का उपआवंटन प्राप्त हुआ है जबकि 60 पीडीएस डीलरों को इस योजना का आवंटित अनाज प्राप्त नही हुआ है,जिससे हजारों गरीब उपभोक्ता इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित हो गए है।बताया जाता है कि सामान्य आवंटन भी इस प्रखण्ड का आधा कर दिया गया है।
नवम्बर महीने में इस प्रखण्ड को करीब नौ हजार क्विंटल सामान्य अनाज का उपाआवंटन मिलने चाहिए,परन्तु पूरे प्रखण्ड के एक लाख उनतीस हजार उपभोक्ताओं के बीच अनाज वितरण करने के लिए महज 5671.47क्विंटल अनाज ही प्राप्त हुआ है।इसके कारण आधे राशन उपभोक्ता इस कोरोना जैसी प्राकृतिक आपदा व बढ़ते ठंड के कारण राशन से वंचित हो जाएंगे और काम के अभाव में भूखों रहने को अभिशप्त होंगे।बताते है कि प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय से माह नवम्बर का राशन का आवंटन डिमांड भेजे जाने के बाद भी उपभोक्ताओं के निवाले पर कटौती की तलवार गिर गयी है और हजारों उपभोक्ताओं को विभागीय साजिश का शिकार बना दिया गया है।स्थानीय पीडीएस डीलर भी इस गड़बड़ी से परेशान है।डीलरों का कहना है कि उन्हें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के साथ ही अन्य आवंटन के लिए एसआईओ प्राप्त है और उनके पॉस मशीन में भी उपावंटन मिल गया है,लेकिन एसएफसीआई से अनाज नही दिया जा रहा है।जो एक समस्या बन गई है।उपभोक्ताओं को अगर अनाज नही दिया जाएगा तो फिर उन्हें उपावंटित अनाज को कैसे घटाया जाएगा,क्योंकि फ्री अनाज योजना नवम्बर महीने के बाद बन्द कर दिया जाएगा।फलतः इसे माईनस करने की कोई प्रक्रिया नही होने पॉस मशीन में उनका अनाज शो करता रहेगा और यह परेशानी डीलरों के लिए हमेशा बरकरार रहेगी।इस मामले को लेकर स्थानीय राजद नेताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है।ज्ञापन भी सौंपा है।
इधर,इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ सह प्रभारी एमओ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि यह गड़बड़ी जिलास्तर से हुई है,जिसे माह दिसम्बर से दुरूस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर आवंटन के लिए स्मार पत्र भेजा गया है।अनाज मिलते ही गरीबों को वितरित कर दिया जाएगा।