रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्टेशन परिसर स्थित रेलवे पार्क को विकसित व सौंदर्यीकरण का कार्य निरंतर जारी है।इसी कड़ी में पार्क की देख रेख के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत संस्था भारत विकास परिषद की पहल पर फाउंटेंन( फव्वारा )लगाने की पहल शुरू की गई है।जिसका शिलान्यास रक्सौल रेलवे के आईओडब्ल्यू तपस राय ने किया है।उनके मुताबिक,इस कार्य पर कोई दस लाख रुपये की लागत आएगी।निर्माण के लिए अधिकृत एजेंसी द्वारा यह कार्य जनवरी2021 में पूर्ण कर लिया जाएगा।
क्या है योजना:इस पार्क को आकर्षक व मनोरम बनाने की योजना है।यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम लगातार चला।जिसमे विभिन्न किस्म के फूलों समेत अनेको वृक्ष लगाए गए हैं।जो अब हरियाली बिखेर रही है।यहां फाउंटेन के साथ ही पर्याप्त रोशनी के लिए स्ट्रीट व हैलोजन लाइट लगाने की योजना है।वहीं,बच्चों के लिए खेल कूद जैसे मनोरंजन के साधन से भी युक्त करने की योजना है।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इन सबके साथ इस पार्क में सेल्फी पॉइंट डेवलप करने की योजना है।इस सब के लिए समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी को प्रस्ताव दिया गया है।हरी झंडी मिलने के साथ ही कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
गुणवत्ता पर सवाल:रेलवे पार्क में बन रहे फाउंटेन( फव्वारा ) के निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।सूत्रों का कहना है कि निर्माण कार्य मे लापरवाही बरती जा रही है।घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है।इसको ले कर भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया ने कहा कि यदि गुणवत्ता में शिकायत पाई गई,तो,डीआरएम से शिकायत की जाएगी।
स्टेशन अधिक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस बाबत शिकायत नही मिली है।यदि शिकायत मिली,तो,जांच होगी।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )