आदापुर।( vor desk )।आदापुर के मूर्तियां में जीप पलटने की घटना में 14 यात्री जख्मी हो गए हैं।यह घटना आदापुर-छौड़ादानों निर्माणाधीन इंडो-नेपाल सीमा समानांतर पथ के मूर्तिया गांव के समीप बुधवार को घटी।तेज रफ्तार से चल रहा जीप सड़क किनारे करीब 20 फिट नीचे पलट गया।इस घटना में जीप सवार 14 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए है,इसमें आठ यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय सीएचसी के डॉक्टरों ने मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया है।
बताया गया है कि घटना में 10 महिलाएं व 4 पुरुष जख्मी हो गए हैं। घटना के उपरांत चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
सूत्रों ने बताया कि प्रखण्ड के टिकुलिया गांव निवासी शर्मा देवी-(30 वर्ष),चन्द्रमन गांव निवासी सीता देवी-(50 वर्ष) व इंदु देवी-(32 वर्ष),कोरैया गांव की रीता देवी-(45वर्ष),उमा देवी-(45वर्ष),यादव लाल राय-(65वर्ष),जिया देवी-(60वर्ष) व मानती देवी(35वर्ष) की स्थिति गम्भीर बताई जाती है।इन सभी को उपचार के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि फुलवरिया(बारा) नेपाल निवासी रामएकबाल सिंह, कोरैया के छविलाल कुमार,चन्द्रमन गांव की सोशिला देवी-(32 वर्ष),रामकली देवी-(42वर्ष),रंजू देवी-(35वर्ष) व जोगन देवी-(52 वर्ष)भी घायल हुए है।इनकी स्थिति उपचार के बाद सामान्य बताई गई है।उन सभी का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क के कोरैया चौक से उक्त वाहन के चालक सह कोरैया गांव निवासी राजू महतो के द्वारा सवारी को बैठाकर आदापुर बाजार के लिए किराए पर लाया जा रहा था कि उक्त घटना घटित हुई। इस दौरान पसाह नदी व मूर्तियां गांव के समीप जीप सीधे खेत में जा पलटा। वहीं कुछ दूरी से देख दौड़कर घटना स्थल पहुंचे मूर्तियां गांव के ग्रामीणों ने आनन-फानन में जीप में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला। इस दौरान कई यात्रियों के सर फटे थे, तो किसी का हाथ टूटा था। वहीं घायलों की चीख-पुकार को देखते ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने जीप को अपने अभिरक्षा में लेते हुए अस्पताल पहुंच सभी घायलों की उपचार अपने समक्ष करवाया। इस दौरान अस्पताल परिसर पहुँचे परिजनों को स्थानीय पुलिस व चिकित्सकों ने समझा बुझाकर स्थिति सामान्य किया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई जीप पर रजिट्रेशन संख्या बीआर46/7163 अंकित है, जो निजी वाहन का नेम प्लेट दिखाई दे रहा है। वहीं चालक व वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। वे घटना के बाद फरार हैं। तलाश जारी है।