रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में जोकीयारी गांव के पास अहले सुबह दो सौ मीटर की दूरी पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही शव देखने ग्रामीण उमड़ पड़े।पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद पुलिस टीम ने पहुंच कर जांच व आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
बताया गया कि एक सौ रक्सौल थाना क्षेत्र के बायपास सड़क पर मिला , जबकि, दूसरा शव बगल में दो सौ मीटर की दूरी पर रक्सौल सगौली रेल खण्ड पर मिला है। आईसीपी बायपास सड़क पर मिले शव को अज्ञात वाहन से ठोकर होने के कारण बताया जा रहा है क्योंकि उसका शव पूरी तरह क्षत विक्षत स्थित में है।
वही दूसरा शव जो रेलवे ट्रैक मिला है उसका भी पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मृतक का उम्र करीब 25 वर्ष के करीब है। वह काला जैकेट व पेंट शर्ट पहने हुए था।देख कर लगता है मृतक ने किसी कारण सुसाइड किया है । मृतक के पास से कुछ भी बरामद नही हुआ है।
रेलवे ट्रैक के शव को जीआरपी पुलिस और बायपास पर मिले शव को रक्सौल थाना की पुलिस ने पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
और मामले की छान बिन में जुटी है।रेल ट्रैक पर मिले शव के बारे में आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह रेल ट्रैक पर 18 सी के पास मिला।यह जांच का विषय है कि ट्रेन से उतरने के क्रम में घटना हुई है या फिर कुहरे के कारण।
इधर,रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार के मुताबिक,जांच की जा रही है।बाईपास सड़क पर मिले शव के बुरी तरह कुचल जाने की वजह से पहचान नही हो पाई है।चेहरा भी कुचल गया है।
वैसे माना जा रहा है कि कुहरे के कारण भी दोनो घटना हो सकती है।जिसका खुलासा जांच के बाद ही सम्भव हो सकेगा।लेकिन, यह एक सबक है कि कुहरे में वाहन परिचालन व सड़क पर चलने में सावधानी बरती जाए।