रक्सौल।( vor desk )। नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रविवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बन रहे अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य मे कोई कोताही नही होनी चाहिए गुणवत्ता से कोई समझौता नही चलेगा।एक नम्बर काम होना चाहिए।उन्होंने कहा कि आप अपना काम धड़ल्ले कीजिए,कोई अड़ंगा आये तो बोलिये।किसी केदवाब में काम नही करना है।लेकिन,इस्टीमेट के आधार पर निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा पर हर हाल में पूर्ण होना चाहिए।
इस दौरान कम्पनी के जेई हिमांशु कुमार ने बताया कि यह भवन जी 2 मे प्रस्तावित है।लेकिन,प्रथम चरण के टेंडर के तहत करीब 16 करोड़ की लागत से अति अत्याधुनिक ढंग से दुमंजिला भवन बन रहा है।जिसे अप्रैल,मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
श्री सिन्हा ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व ठेका कम्पनी रामा एंड संस् के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल के लिए फिलवक्त 50 बेड के चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की।साथ ही इसे 100 बेड का बनाने के लिए चर्चा परिचर्चा की।उन्होंने कहा कि हमने वादा किया है कि 100 बेड का अस्पताल बने,ताकि,गरीब गुरबा-जरूरतमंद लोगों का सही उपचार हो सके।इसके लिए मैं संकल्पित हूँ।
सिन्हा ने कहा कि यह जनहित व स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है।इसलिए यह मेरी प्राथमिकता सूची में है।इसके लिए जो भी जरूरत होगी,करूंगा।लेकिन,अस्पताल बनेगा।
उन्होंने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के साथ-साथ स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल से बात हुई है।उनके सहयोग से इस अस्पताल को 100 बेड का बनवाया जायेगा।इसके लिए जो भी आवश्यक अनुशंसा का कार्य है, उसको किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री का रक्सौल में कार्यक्रम भी शीघ्र हो सकता है।उससे पूर्व हमलोग इसकी स्वीकृति प्राप्त करने की कोशिश करेगें,ताकि,इस भवन निर्माण को एक्सटेंशन देते हुए जी प्लस 2 भवन का निर्माण हो जाये और 100 बेड का अस्पताल एक ही साथ चालू हो जाये।
।अस्पताल भवन का निरीक्षण करने के बाद उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सौल की स्थिति का भी जायजा लिया।और बनने के साथ ही जर्जर हो रहे स्वरूप पर चर्चा की।कहा कि जरूरत पड़ी,तो,इसके निर्माण कार्य की जांच होगी।आवश्यकता पड़ी,तो,नया पीएचसी बिल्डिंग बनेगा।
उन्होंने रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्थिती के बारे में जानकारी ली और जिले के सिविल सर्जन से बात कर पदस्थापित डॉक्टरों व रिक्त पदों की सूची मांगी।कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टरो की प्रतिनियुक्ति हो और दूर दराज के मरीजो को आवश्यक इलाज की सुविधा मिले।
विधायक श्री सिन्हा ने मुख्य द्वार के संकरा होने की शिकायत मिलने के बाद अस्पताल परिसर के बाहर नगर परिषद द्वारा बनाये गए शेड के तहत चल रहे दुकानों व किराया के बारे में जानकारी जुटाई ।साथ ही कहा कि सरकारी अस्पताल की भूमि की पैमाइश कराई जाएगी।यदि अतिक्रमण पाया गया,तो,खाली कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि अस्पताल का भव्य गेट बनेगा। मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एस के सिंह, डॉ0 मुराद आलम,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,रामा एंड संस के जेई हिमांशू कुमार, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, भाजपा नेता ई. जितेन्द्र कुमार, पूर्व प्रमुख सन्तोष कुमार उर्फ पप्पू कुमार, वैभव सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,किशोरी पटेल,पूर्व मुखिया शम्भू दास,मुन्नू सिंह,सन्दीप सिंह, इन्द्रासन पटेल,प्रवीण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।