रक्सौल ।(vor desk )। लोहिया स्वच्छ भारत मिशन योजना के पद गांव गांव में शौचालय का निर्माण सरकार द्वारा एक मिशन के तहत चलाया जा रहा है बाहर में शौच करने से गंदगी फैलती है और इससे हमारा संपूर्ण वातावरण दूषित होता है। इससे निवारण के लिए सरकार द्वारा मुख्य लक्ष्य बनाकर ग्राम स्तरीय योजना बनाकर हर घर घर घर मे शौचालय निर्माण के लिए पंचायत स्तरीय आर्थिक कोष निर्गत किया जा रहा है। लेकिन इस योजना में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि रक्सौल अनुमंडल के पुरंदरा पंचायत के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए अवैध वसूली का खेल चल रहा था ।इसी क्रम में पुरंदर पंचायत के मुखिया आलोक राय नट द्वारा जब खोजबीन करना शुरू किया तो पंचायत के आनंदी गंज चौक पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा गयाउन पर जानलेवा हमला भी किया गया।
वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले ,घटना को लेकर vor team मुखिया के यहां पहुंची तो मुखिया ने बताया कि शौचालय के निर्माण के लिए पुरंदर पंचायत के विकास मित्र राम सिंहासन राम द्वारा ग्रामीणों से लाखों रुपए अवैध वसूली के तौर पर किया गया है ।जब वह दोबारा उसी पंचायत के पिपरिया गांव अवैध वसूली के लिए आए तो ग्रामीणों पूछना शुरू किया कि हमने कि आपको शौचालय निर्माण के लिए रूपया दिए हैं लेकिन हम लोगों का अभी तक का शौचालय नहीं बना है। इस पर ग्रामीणों ने विकास मित्र को बंधक बना लिया उसके बाद करीब चालीस पचास ग्रामीणों ने पैसा वापस लेने के लिए उक्त विकास मित्र से हस्ताक्षर युक्त कागजात बनवाकर कुछ शर्तों के आधार पर छोड़ दिया गया। लेकिन शर्त के अनुरूप पैसा वापस नहीं मिलने पर दो माह बाद ग्रामीणों ने अपने पंचायत के मुखिया के पास फरियाद लेकर गए हैं ।मुखिया के कथनानुसार इस बात को लेकर विकास मित्र के यहां पहुंचे हैं तो वहां पहले से मौजूद असामाजिक तत्व और विकास मित्र के परिवार जन मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। मुखिया का कहना है इससे पहले भी वह 2012 में इंदिरा आवास के लिए अवैध वसूली के आरोप में जेल जा चुका है। इधर दूसरे पक्ष विकास मित्र से जब इस घटना को लेकर पूछा गया तो उसने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा हमने शौचालय निर्माण के लिएहमने शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों का जियो टैगिंग कराया है। इसके लिए मुखिया जी द्वारा लोगों से पैसा की मांग कर रहे थे ।इस पर एक ग्रामीण मेरे पास आया और बोला कि मुखिया जी हम से पैसा मांग रहे हैं। इस पर मैंने एक भी रुपया नहीं देना है। इस पर मुखिया भड़क उठे और दल बल के साथ मेरे दरवाजे पर पहुंच गए और मेरे साथ मारपीट और बदतमीजी की है। इसके बचाव में मेरा भतीजा जब चंदन राम आगे आया तो उसका तेज हथियार से मार कर सिर फोड़ डाला। लेकिन 70 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति सहित कई लोगों ने बताया कि मैंन उक्त विकास मित्र को शौचालय निर्माण के लिए रिश्वत के तौर पर ₹500 दिया है।