Monday, November 25

सेवा निवृत्त सिविल सर्जन डॉ. एस0एन0 तिवारी का निधन,शोक की लहर

रक्सौल।(vor desk)। शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व झारखंड में पदस्थापित रहे सेवा निवृत्त सिविल सर्जन डॉ0 एस0 एन0 तिवारी का बुधवार को पटना में इलाज के क्रम में निधन हो गया। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर शहर में शोक की लहर है।
इस बीच,रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि देते हुए डॉ0 सिंह ने कहा कि उनके निधन से काफी क्षति पहुंची है,जिसकी भरपाई सम्भव नही।बताया कि वे 1990 से 1995 तक रक्सौल पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रह कर सेवा की।मौके पर डॉ0 मुराद आलम,डॉ0 अजय कुमार,डॉ0 अमित कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, कम्प्यूटर अमरनाथ प्रसाद,एम एन ई जय प्रकाश,लैब तकनीशिय दीप राज देव्, समेत मोहन महतो व अन्य स्वास्थ्य कर्मीउपस्थित रहे।

इधर, उनके निधन पर सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त,सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल सिन्हा ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ0 आरपी सिंह,राजद नेता रवि मस्करा आदि ने दु:ख जताते हुए उन्हें श्र्द्धांजलि दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!