रक्सौल।(vor desk )।बिहार -नेपाल सीमाई इलाके में इन दिनों बड़े पैमाने पर ड्रग्स व नारकोटिक्स की तस्करी जारी है। सीमा की सुरक्षा में लगी सुरक्षा एजेंसियां आए दिन इस तरह की बरामदगी के साथ ही तस्करों-धंधेबाजों की गिरफ्तारी करती रही है।लेकिन,इस बार रक्सौल पुलिस ने इस धंधे में लगे एक महिला को बैग के साथ पकड़ा ।जिसके जांच के बाद पुलिस भी भौचक रह गई।क्योंकि, उसमे स्मैक था।
पुलिस को यह सूचना थी कि नेपाली स्टेशन एरिया में इस तरह का कारोबार हो रहा है।डीएसपी सागर कुमार झा को इस तरह का इनपुट मिला था।जिसके बाद उनके दिशा निर्देश छापेमारी की गई।सूचना के आधार पर पुलिस टीम एक महिला को दबोचा।उसके बाद यह उपलब्धि मिली।पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े लोगों की जांच व गिरफ्तारी के प्रयास में है।क्योंकि,यह खुलासा हो चुका है कि रक्सौल में स्मैक कारोबार में सशक्त गिरोह सक्रिय है।
इस मामले में नेपाली स्टेशन एरिया पहले से ही बदनाम रहा है।
गौरतलब है कि ड्रग्स एन्ड नारकोटिक्स का कारोबार की जड़े काफी गहरी हैं।हवाला के बाद विदेशी ताकतें नारकोटिक्स को जरिया बना कर अपने मुहिम को अंजाम देने में जुटी हुई हैं।
इससे एक ओर उन्हें मोटी कमाई भी हो जाती है ।वहीं,धन भी पहुंच जाता है।इससे फायदा यह है कि एक शशक्त नेटवर्क भी कायम रहता है,जिसकी चाभी विदेश में बैठे भारत विरोधी विदेशी ताकतों के पास रहती है।
रक्सौल में इस तरह का जुड़ाव कोई नया नही है।लेकिन, इस कारोबार में महिला की सक्रियता पुलिस के लिए चौकाउ व चुनौतीपूर्ण है।
इसी को ले डीएसपी सागर कुमार झा खुद से इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।संभावना है कि आगामी दिनों क़ई चेहरे बेनकाब हो।
फिलहाल,पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र में हरैया ओपी के सामने के परेउवा एरिया में स्थित झुग्गी झोपड़ी में देर रात छापेमारी में उक्त सफलता हासिल की है। इस छापामारी में महिला तस्कर को 260 ग्राम स्मैक के (नारकोटिक्स) साथ दबोचा गया है।
इस संबंध में रक्सौल के डीएसपी सागर कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल वार्ड 1 के बड़ा परेउवा की रेशमा ख़ातून उर्फ लाली (पति -महमद मुमताज खान )के घर पर छपामारी की गईं तो उक्त महिला स्मैक को लेकर कही जाने की फिराक में थी।उसके पास से 100 ग्राम का दो पैकेट स्मैक पाउडर एव 60 ग्राम का स्मैक ढेला कुल 260 ग्राम स्मैक जब्त किया गया ।महिला सहित स्मैक को जब्त कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक का अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है।
(रिपोर्ट:गणेश शंकर )