रक्सौल।( vor desk )।विधानसभा चुनाव को ले कर इंडो-नेपाल बॉर्डर मीटिंग के बाद सीमा पर सख्ती बढा दी गई है।फिलहाल,यह संकेत मिले हैं कि छठ के पहले बॉर्डर नही खुलेगा।ऐसे में भारत नेपाल सीमा पर दोनो ओर के सुरक्षाकर्मियों द्वारा संयुक्त गश्ती व कड़ी चौकसी शुरू किया गया है। एसएसबी 47 वीं बटालियन पंटोका के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा व पर्सा जिला नेपाल वीरगंज सशस्त्र सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर सुबरन बम (नेपाल) द्वारा इसी कड़ी में अपनी अपनी टीम के साथ ज्वाइंट पैट्रोलिंग किया गया है ।साथ ही इसे निरंतरता देने का संकल्प लिया गया है।
इस क्रम में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों व सीमा स्तंभों का निरीक्षण भी किया गया।बताया गया कि सीमा पर स्थापित सीमा स्तम्भ 390/14 से 390/35 के बीच के क्षेत्र के सीमा और स्थापित सभी छोटे बड़े सीमा स्तम्भों भौतिक सत्यापन किया गया।यही नही सीमा क्षेत्र के दोनों ओर के लोंगों से कोविड-19 से सावधान व सुरक्षित रहने के का आग्रह किया गया।
इस साझा पैट्रोलिंग में सीमा स्तंभों की जांच भी की गयी और देखा गया कि कहीं किसी स्तंभ से छेड़ छाड़ तो नहीं की गयी है, कोई गायब तो नहीं किया है। नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण को ले कर दोपक्षीय बात चीत से समाधान करने का निर्णय लिया गया। इस साझा पैट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य यह भी था कि बोर्डर पर रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना हो तथा सरकार द्वारा मिले आदेश के अनुसार चीनी बीमारी (कोविड-19) के कारण बॉर्डर के आर पार आवाजाही को बंद करने में एक दुसरे का सहयोग करेंगे और रक्सौल सहित पुरे बिहार में चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने मे साकारात्मक भूमिका निभाते हुए बॉर्डर पर अत्यधिक सावधान होकर ड्यूटी करेंगे। दुर्गापूजा जैसे त्योहार का इस माह से प्रारंभ होने से इस समय में दोनों देशों की ओर बोर्डर पर लोगों का आवागमन का दबाव बहुत बढ़ जाता है। जिस कारण इस दौरान अधिक अपराध बढ़ने की भी सम्भावनाओं को देखते हुए दोनों देशों के कमांडरों ने ड्यूटी लागातार करने का निर्णय दोनो देश के सुरक्षा बल के अधिकारियों ने लिया।