रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल विधानसभा क्षेत्र- 10 के लिए इस बार महागठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता रामबाबू यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। सिम्बल लेकर पहुचे श्री यादव का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि रक्सौल को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाऊंगा।इसकी खोई पहचान वापस दिलाऊंगा।क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।इसके लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाने और रक्सौल वासियों को मान सम्मान दिलाने का काम करूंगा।
उन्होंने एनडीए के विधायक रहे डॉ अजय सिंह का बिना नाम लिए कहा कि यहां से बड़े लोग नेता थे।जिन्होने 20 वर्ष में रक्सौल को बर्बाद और बदनाम करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार महागठबन्धन की सरकार बनेगी।केंद्र व राज्य दोनो गरीब व आमजनता के हितों की विरोधी सरकार है।
उन्होंने कहा कि मुझे सभी वर्गों का समर्थन है।सभी जाति,धर्म,के लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलेगा।
यहां बता दे कि 2015 में रक्सौल से राजद के प्रत्याशी सुरेश यादव रहे पर इस बार कांग्रेस ने अपना उमीदावर उतारा है। राम बाबू यादव को 2010 में भी कांग्रेस ने अपना पप्रत्याशी बनाया था।तब वे तीसरे नम्बर पर थे।उन्हें कुल 9671 वोट मिले थे।