रक्सौल।(vor desk )।टिकट कटने के बाद मां और बहन से मोबाइल पर बात चीत के क्रम में राजद नेता व रक्सौल से महागठबन्धन के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव का वायरल वीडियो चर्चे में है।
इसी बीच,सुरेश यादव ने शुक्रवार को-समर्थकों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई ।साथ ही रैली निकाल कर आम अवाम से जन समर्थन मांगा।

वायरल वीडियो के बाद उनके पक्ष में बड़ी संख्या में समर्थक उमड़े ।नारा लगाया-हमारा नेता कैसा हो,सुरेश भाई जैसा हो,जीतेगा भाई जीतेगा,सुरेश यादव जीतेगा।
बता दे कि इस बार पूर्वी चंपारण के रक्सौल विधानसभा सीट से महागठबंधन ने इस बार कांग्रेस पार्टी के रामबाबू यादव को उम्मीदवार बनाया है।
जबकि, 2015 में राजद से सुरेश कुमार यादव को टिकट दिया गया था जो 61562 वोट पा कर मामूली अंतर से दूसरे स्थान पर रहे ।
इस बार सुरेश यादव टिकट की होड़ में मजबूती से जुटे थे।लेकिन,यह सीट कांग्रेस को चली गई।इसे श्री यादव पार्टी की धोखेबाजी और षड्यंत्र मानते हैं।वे कहते हैं कि मुझे रक्सौल के लोगों पर विश्वास है।मैं लड़ूंगा और जीतूंगा।
इस बीच, जब उन्हें टिकट नही मिला तो ,उनका दर्द भी सामने आया।अपनी मां एव दस साल से चेस्ट कैंसर से पीड़ित बहन एव बुजुर्ग मां के सामने मोबाइल पर अपना दर्द नही छुपा सके ।
वायरल वीडियो में नेपाल में रहने वाली अपनी बड़ी बहन रीता देवी से भावुक बात चीत हुई, जिसमे दोनो रो रहे हैं।कैंसर पीड़ित बहन अपने भाई को तन मन धन से चुनाव में सहयोग की बात कर रही है,तो,सुरेश यादव कह रहे हैं कि लड़ूंगा,चिंता मत कर तू।
ऐसे हीं बूढ़ी मां धुरपति देवी भी बेटे से बात में भावुक और बेचैन है।जो, आशीर्वाद दे रही है ।
यहाँ बता दे की सुरेश की तीन बड़ी बहन व एक छोटा भाई यानी कुल पांच भाई बहन हैं।
सुरेश यादव का कहना है कि वे दस साल से अधिक से पार्टी का सेवा किया। पर मुझे विश्वास में रख कर धोखा दिया गया। वे 19 अक्टूबर को रक्सौल से नामांकन दे सकते हैं।उन्होंने अब तक पता नही खोला है कि वे निर्दलीय लड़ेंगे या किसी दल से।इस घोषणा का उनके समर्थक इंतजार कर रहे हैं।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर/राकेश )