Friday, May 23

10 नवम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क के भरा जाएगा इग्नू के दिसम्बर 2020 सत्रांत परीक्षा का फॉर्म!

रक्सौल।(vor desk )।इंदिरागांधी ओपन यूनिवर्सिटी की सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2020 के लिए फार्म भरने की तिथि की घोषणा कर दिया गया है। अब सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2020 का परीक्षा प्रपत्र बिना विलंब शुल्क के साथ दिनांक 10 नवंबर 2020 तक भरा जाएगा।उक्त जानकारी के सी टी सी कॉलेज ,रक्सौल के समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने दी। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि जो छात्र- छात्रा पूर्व में सत्रांत परीक्षा जून 2020 के लिए परीक्षा प्रपत्र भर चुके हैं उनको दुबारा परीक्षा प्रपत्र भरने की आवश्यकता नहीं है।अगर कोई छात्र अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो उन्हें दुबारा परीक्षा प्रपत्र भरना होगा किंतु उनको परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना है।सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर 2020 से संभावित है।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि जिन छात्र- छात्राओं की पंजीकरण अवधि जून 2020 में समाप्त हो चुकी है उनका पंजीकरण दिसंबर 2020 तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है।ऐसे छात्र भी सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2020 में शामिल होने के लिए परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं। उक्त सुविधा वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!