*जनता दल यू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल पर कार्रवाई की मांग,पार्टी में उठ रहे आरोप पर सफाई!
रक्सौल।( vor desk )।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में टिकट वितरण को ले कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल पर आरोप के घेरे में आ गए हैं।पहले टिकट कट जाने से नाराज रक्सौल के निवर्तमान विधायक डॉ अजय कुमार सिंह व उनके समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर कई आरोप लगाए।यह मसला अभी थमा नही कि जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल बगावती अंदाज में दिखे और उन पर पैसा ले कर टिकट बेचने का आरोप लगाया ।उन्होंने जद यू नेता को रातों रात भाजपा में शामिल करा कर टिकट थमाने पर एतराज भी जताया।इधर,इस बवंडर व आरोप को ले कर बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं।वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल के बचाव मे उतर पड़े हैं।
इस बीच ,भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व सांसद प्रतिनिधि डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने इस तरह की बयान बाजी को गलत बताते हुए आरोपों को बेबुनियाद और पूर्वाग्रह से प्रेरित करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।उन्होने कहा है कि जद यू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल का बयान मान मर्यादा और गठबन्धन धर्म के विपरीत है।इससे हम पार्ट्टी् कार्यकर्ता आहत हैं।यह सोंचने का अधिकार किसी को नही है कि पार्टी किसे टिकट दे रही है।यह शिर्ष राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला करेगी।जिसको भी टिकट देगी,हम उसके साथ होंगे, विजयी बनाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि वे या तो गठबन्धन धर्म का पालन करें,या फिर रिजाइन कर कुछ भी कहे,करें।
वहीं,बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गुड्डू सिंह उर्फ धनजीत सिंह व सांगठनिक जिले रक्सौल के भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष दूबे ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए इसे व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से निराधार बयान करार दिया है।गुड्डू सिंह ने राजग के घटक दल जद यू के राष्ट्रीय नेतृत्व से इस निराधार बयान के खिलाफ संज्ञान लेकर अपने दलीय जिलाध्यक्ष के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने कहा कि डॉ0 संजय जयसवाल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि चंपारण के गौरव हैं।आज तक डॉक्टर जायसवाल के सार्वजनिक जीवन में किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा।ना ही अब तकरक्सौल सीट के लिये प्रदेश नेतृत्व द्वारा उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा हुई है।ऐसे में यह कहना कि नेपाल के एक व्यापारी के जरिये दिल्ली में टिकट के लिए शिर्ष भाजपा नेताओं को मोटी रकम भेजी गई है, यह पूर्णतया गलत है।हम सभी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश नेतृत्व से मांग करते हैं कि उनके इस आरोप का खंडन करें अन्यथा उनको पार्टी से निष्कासित करें और उनके ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई करे।
विधायक समर्थको के बयान पर बचाव:
एक ओर जद यू जिलाध्यक्ष निशाने पर हैं,तो,दूसरी ओर भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह व उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बचाव में दिख रही है।
शहर के कोइरिटोला बीजेपी कार्यालय में बीते दिनों आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई नेताओं -कार्यकर्ताओं ने खुल कर पैसे के लेन देन का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया था और जांच की मांग की थी।इस बाबत भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष दुबे ने पूछे जाने पर साफगोई से कहा कि विधायक डॉ0 अजय सिंह ने ऐसा कोई बयान नही दिया है,जिसमे पैसे के हेर फेर का आरोप हो।
( रिपोर्ट:राकेश कुमार )