रक्सौल/छौड़ादानो ।(vor desk )। एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद को करंट लगाकर जान देने की कोशिश की। बेटी की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन पिता को गंभीर हालत में पटना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था और इसी वजह से गोली मार दी।
घटना पूर्वी चंपारण के छोड़ादानो प्रखंड के अंतर्गत आने वाले खैरवा पंचायत की है। बताया जा रहा है कि रविवार को सरवर आलम ने अपनी 18 वर्षीय बेटी नुसरत फातिमा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिता ने खुदकुशी करने की कोशिश की। वे घर के पास के एक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए और खुदकुशी की कोशिश की।दो बार प्रयास किया,तीसरी बार मे वे तार से लटक गई।इसमे वे बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सरवर आलम को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरवर आलम की बेटी नुसरत फातिमा कोटा में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन में वह वापस अपने घर लौट आई। बताया जा रहा है कि पिता उसके प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे थे। वह फोन पर अक्सर बात करती थी। इसी से नाराज पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
हालांकि,परिजन युवती के प्रेम प्रसंग की बात से इनकार कर रहे हैं।बताया गया है कि सरवर आलम की तीन बेटी व एक बेटा है।जिसमे एक बेटी का निकाह किया है।सभी कोटा पढ़ते हैं।सपना था सभी को डॉक्टर इंजीनियर बनाने का।लेकिन,किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।
सूत्रों ने बताया कि खैरवा गावँ के छोटी मस्जिद गली में रहने वाले सरवर ने 2001 में जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था।लेकिन,मामूली अंतर से पराजित रहा।राज्यसभा सदस्य रहे स्व0 मोतिउर्रहमान के सानिध्य में सियासत में आने वाले सरवर द्वारा अपनी बेटी को गोली मारने की घटना से सभी हतप्रभ हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी नवीन चन्द्र झा का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है।लेकिन, हम मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। जल्द ही हत्या के पीछे की असली कारण सामने आ जाएगी।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )