रक्सौल।(vor desk )।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को ले कर बॉर्डर पर सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है ।इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 बटालियन के सेनवरिया कैम्प की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसएसबी इन्सपेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर भेलाही से लगे धुतहा मठ के पास से 20 करोड़ रुपए के 50 किलो चरस के साथ एक को गिरफ्तार किया। एसएसबी कमान्डेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि नेपाल से भारत के तरफ उक्त 50 किलो चरस लेकर पिक अप गाड़ी से आ रहा था।
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर मसवास पंचायत के धुतहा मठ के पास से नियंत्रण मे लिया गया। बोलेरो पीकअप बीआर 22 जीबी 3021 के गाड़ी मे छूपा कर नेपाल से भारत लाने के दौरान नियंत्रण मे लेकर नारकोटिक्सकंट्रोल ब्यूरो विभाग को सौपने की तैयारी चल रही है। गिरफ्तार होने वाले की पहचान पश्चिमी चम्पारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के सिमराघाट -सरिसवा बाजार निवासी फरमान मंसूरी के 28 वर्षीय पुत्र असरफ मंसूरी के रुप मे की गयी है। चरस और पिकअप की अन्तर्राष्ट्रीय किमत 20 करोड़ आंकी गयी है।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )