रक्सौल।( vor desk )।जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष रहे प्रमोद कुमार सिन्हा मंगलवार को भाजपा के हो गए।उन्होंने भाजपा के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा के समक्ष सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान भाजपा के कई शीर्ष नेता और श्री सिन्हा के समर्थक मौजूद थे।
सीएम नीतीश के करीबी रहे श्री सिन्हा लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।डॉ0 संजय अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
वहीं,चुनाव में टिकट के लिए मारामारी व उहापोह के बीच श्री सिन्हा के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
ढ़ाका विधान सभा क्षेत्र से जनता दल यू उम्मीदवार के तौर पर विधान सभा चुनाव लड़ चुके श्री सिन्हा रक्सौल के लिए दावेदारी करते रहे हैं ।
इधर,बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा है कि उनकी एनडीए में आस्था है और रहेगी।पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास पथ पर अग्रसर है।उन्होंने vor से वार्ता में कहा कि वे पार्टी के निर्देशों का अनुपालन एक सेवक के रूप में करेंगे।
इस बीच,रक्सौल से बतौर बीजेपी उम्मीद्वार के रूप में आम चर्चा परिचर्चा तेज है।लेकिन,इसका खुलासा पार्टी के द्वारा टिकट की अधिकृत घोषणा के बाद ही सम्भव होगा कि एनडीए किसे उम्मीदवार बनाती है।