*गांधी जयंती पर रक्सौल में गांधी जी के अवतरित होने से विस्मित दिखे लोग,देखने और सुनने के लिए उमडा हुजूम
*गांधी बाबा ने मतदाताओं को किया जागरूक,मतदाता सहायता सह प्रशिक्षण केंद्र का फीट काट कर किया उद्घाटन
*मास्क पहन कर मतदान केंद्र पहुंचे महात्मा गांधी ने लाठी के सहारे चल कर दिया वोट,कहा-आप भी मताधिकार का प्रयोग कीजिये
रक्सौल।(vor desk )।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को ले कर रक्सौल प्रशासन की ओर से गांधी जयंती पर आयोजित की गई मतदाता जागरूकता अभियान न केवल नजीर बना,बल्कि,चर्चे में आ गया।
यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मतदाताओं को जागरूक करते और स्वच्छ,निष्पक्ष,भयमुक्त चुनाव का वातावरण बनाते व इसके लिए आश्वस्त करते देखा गया।
गांधी जयंती के अवसर पर उनके प्रकट होने पर उन्हें देखने के लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी।जिसे उन्होंने सोशल डिस्टेंस मेंनटेन रखने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोना काल मे कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मतदान अवश्य करें।
चम्पारण की धरती बापू की कर्म भूमि है।इसी चम्पारण के हिर्दयस्थली रक्सौल में 151 वीं गांधी जयंती पर न केवक जीवंत हुए,बल्कि, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रेरित करते हुए अपने मताधिकार का सदुपयोग करने की सिख दे गए।
बापू ने इस दौरान वही सन्यासी वेश धारण कर रखा था,जिसके कारण वे महात्मा गांधी के नाम से प्रसिद्ध हुए।हाथों में लाठी मौजुद था।
मौका था शुक्रवार को गाँधी जयंती के अवसर पर रक्सौल 10 व नरकटिया 12 के मतदाता सहायता केंद्र सह प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन का।
इस केंद्र का उद्घाटन भी ‘महात्मा गांधी’ ने ही किया।इसके बाद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पद यात्रा निकाली गई।जिसमे एसडीओ आरती व डीएसपी सागर कुमार झा के नेतृत्व में ‘स्वीप सत्याग्रह’ के पक्ष में नारे लगे और मतदान की तिथि पर मतदान केंद्र पहुंचने का आग्रह किया गया।
इस क्रम में आयोजित कार्यक्रम में मतदान केंद्र पर पहुंचे महात्मा गांधी ने वोटर लिस्ट में अंकित अपने क्रमांक पंजी को दिखाया।फिर,वोटर आईडी कार्ड की जांच कराई।फिर वोट देने के लिए हस्ताक्षर किए।मतदान पर्ची ले कर विविपैट का बटन दबा कर मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमे उन्होंने उम्मीदवार का नाम व चुनाव चिन्ह देख अपने पसंदीदा उम्मीदवार को स्वेच्छा से वोट दिया।
उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती और स्वच्छ चुनाव के लिए सजग,अनुशासित और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक वोटर बनने के लिए सबो से आग्रह किया।
पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आरती ने किया।जबकि,अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, डीसीएलआर रामदुलार राम, इंस्पेक्टर अभय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, बीडीओ संदीप सौरभ व सीओ विजय कुमार,सीडीपीओ रीमा केे साथ अन्य पदाधिकारी व कर्मीगण उपस्थित थे।