रक्सौल।( vor desk )।रेलवे रनिंग रूम में अग्निशमन यंत्र में हुए विस्फोट से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई।इस मौत से मृतक राजू के परिजन समेत पूरे गांव वालों का रो रो के बुरा हाल है।
सभी के लिए हर दम सहयोग के लिए तैयार रहने वाला राजू अपने बीबी और तीन बच्चों को छोड़ कर इस दुनिया से विदा हो गया। बता दे कि रेलवे के रनिंग रूम के बिजली के बोर्ड में गुरुवार को शॉट शर्किट के वजह से आग लग गया ।वहाँ मौजूद राजू जो ठेकेदार के अंतर्गत काम करता था।लेकिन, उससे रेल सम्पत्ति का हो रहे नुकसान नहीं देखा जा सका। और अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने कि कोशिश करने लगा। तो वो यंत्र तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे राजू साह बुरी तरह घायल हो गया।सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह पहुच गए।इसके बाद घायल राजू को स्थानीय अस्पताल डंकन भेजा गया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना भेज दिया गया ।पर रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष ने रेल अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने कि मांग की है।चेतावनी दी है कि मुआवजा नही मिलने पर रेलवे स्टेशन का घेराव भी किया जा सकता है।