रक्सौल।( vor desk )।बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही रेल सुरक्षा बल सुरक्षा में जांच व मुस्तैदी बढा दी है।
वहीं,इस क्रम मे गुरुवार को रेल सुरक्षा बल,जीआरपी व एसएसबी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।यात्रियों के सामानों व रेल ट्रेन की जांच के साथ प्लेटफार्म पर गहन जांच की गई।
बताया गया कि इस विशेष जांच अभियान का उद्देश्य यह है कि विधानसभा चुनाव मे किसी प्रकार के प्रतिबंधित वस्तुओं या अवांछित तत्वों की घुसपैठ रोकी जा सके।चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उतपन्न न हो।
रक्सौल स्टेशन पर शाम में पहुची सत्याग्रह एक्सप्रेस मे यात्रियों के बैग,समान,पार्सल मे बूक किए गए सामानो तथा अन्य रेल यात्रियो व रेल कर्मियों की सघन जाँच की गयी। इसकी जानकारी आरपीएफ पोस्ट कमाण्डर राजकुमार ने देते हुए बताया कि यह सँयुक्त जांच नियमित तौर पर जारी रहेगा।
।यह सँयुक्त अभियान रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राज कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास के नेतृत्व में चला।एसएसबी के अधिकारी व जवान समेत एसएसबी के डॉग स्क्वाड भी इस दौरान मौजुद रहे।