रक्सौल ।( vor desk )। उधमी तथा व्यवसायियों के हक हित के उद्देश्य से नव गठित रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के गठन से सीमा पार नेपाल स्थित बीरगंज के सभी उधमी तथा व्यवसायियों में हर्षोल्लास हैं।
बीसीसीआई के अध्यक्ष गोपाल केडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नव पदस्थापित अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता व उनकी टीम को सफल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीमावर्ती रक्सौल के आर्थिक सामाजिक विकास और रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संस्थागत विकास में आपकी भूमिका प्रभावकारी बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना की हमे अपेक्षा हैं ।
उन्होंने रक्सौल और वीरगंज (नेपाल)के आर्थिक व सामाजिक महत्व की दृष्टिकोण से आपसी समन्वय व सहयोग की प्रतिवद्धता जताते हुए कहा कि व्यवसायियों की समस्या समाधान में चेम्बर की भूमिका प्रभावकारी रहे ऐसी अपेक्षा सहित सफल कार्यकाल के लिये हमारी ओर से पूरे कार्यकारिणी को शुभकामनाएं है।इधर,रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि उनकी टीम अपेक्षाओं को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेगी।रक्सौल समेत सीमा क्षेत्र के व्यापारियों के मान सम्मान ,पहचान व अधिकार के साथ सुविधा बहाली की हरेक पहल की जाएगी।(रिपोर्ट:गणेश शंकर/राकेश कुमार)