Monday, November 25

कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन के साथ हुआ ‘डमी मतदान’,एसडीओ आरती ने किया मतदाताओं को जागरूक!

रक्सौल।( vor desk )।कोरोना काल मे चुनाव कराना बड़ी चुनौती बनी हुई है।जिसको देखते हुए निर्वाचन आयोग के द्वारा सुरक्षित मतदान के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
इसी क्रम में मंगलवार को रक्सौल प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सेनुवरिया में अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधान सभा चुनाव 2020 के लिए मतदान का पूर्वाभ्यास कराया गया।मॉक ड्रिल अथवा डमी मतदान कार्य के तहत सभी प्रक्रिया यथावत रही,जिसमे सोशल डिस्टेंस के साथ सुरक्षा से ले कर वोटरों द्वारा मतदान तक की प्रक्रिया का का ट्रायल किया गया।

इस दौरान विद्यालय परिसर में निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां पुलिसकर्मी के साथ मतदानकर्मी व ईवीएम मशीन समेत सभी सुविधाए मौजूद थीं।

इस मॉक ड्रिल में बताया गया कि कोरोना काल में मतदान कैसे संपन्न कराना है।सुरक्षा कर्मियों,मतदानकर्मियों को कैसे अपनी भूमिका का निर्वहन करना है।मतदान केंद्र पर कोरोना गाइड लाइन का कैसे अनुपालन करना है।सोशल डिस्टेंस को कैसे मेनटेन करना है।

इस क्रम में उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचने पर मतदाताओं को सोशल डिस्टेंस मेनटेन रखने व मास्क पहने होने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था।इस क्रम में प्रत्येक मतदाताओं कस स्क्रिनिंग किया जा रहा था।यदि कोई कोरोना संक्रमित मिल जा रहा था,तो,उसे कतार से अलग हटाया जा रहा था।

उसके बाद मतदाताओं को सैनिटाइजर लगाने के बाद मत पर्ची दिया जा रहा था। जिसे लेने के बाद मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने लाइन में खड़े हो रहे थे। इस दौरान मतदान केंद्र पर भारी मात्रा में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी।

इसी बीच एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आरती ने मतदान केंद्र का न केवल निरीक्षण किया बल्कि,उन्होंने खुद से डमी मतदान की मॉनिटरिंग की।मतदाताओं को जागरूक किया और अपील किया कि सभी काम छोड़ कर आप सभी वोटिंग करने पहुंचे।उन्होंने कहा कि मास्क पहन कर ही मतदान केंद्र आएं।

कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन करें।इस दौरान एसडीओ आरती ने बताया कि कोरोना(कोविड-19) महामारी में मतदान को सुरक्षित,भय मुक्त ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्र का पूर्वाभ्यास कराया गया है। उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत लोग मतदान करें इसके लिए युद्धस्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मौके पर अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द, बीईओ रंजना कुमारी, सीडीपीओ रीमा कुमारी, इंस्पेक्टर अभय कुमार, प्रशिक्षु दरोगा वेदा भारती, सोनी कुमारी, एलएस नितू कुमारी, सुनिता कुमारी, जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता,मतदान कर्मी निलीमा कुमारी, गोपाल राम, नुरैन आलम, पुष्पा रानी, सेक्टर पदाधिकारी छोटेलाल राय, कृष्णमोहन श्रीवास्तव, राजेश कुमार, विनय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मतदाता राजकुमार महतो, बच्चा देवी, मूर्ति देवी, सीमा देवी, सबीता देवी सहित अन्य मौजूद थे. वही मतदान केंद्र पर प्रखंड के सेविकाओं के द्वारा मतदाताओं का जागरूकता करने लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।डमी मतदान करने वालो ने उत्साह पूर्वक इसमें हिस्सा लिया।

( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!