रक्सौल।( vor desk )।एक ओर कोरोना काल मे लोग अनाज के लिये मोहताज हो रहे हैं।वहीं,रेलवे द्वारा एफसीआई के लिए ढुलाई हो रही टनों अनाज भींग कर बर्बाद हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि रक्सौल रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर खड़े रेल रैक से गुरुवार को उक्त अनाज की अनलोडिंग व कैरिंग की जा रही है।भारी वारिश के बीच असुरक्षित ढंग से अनलोडिंग व कैरिंग से अनाज की बोरियां भींगती रही।
सूत्रों व स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण उक्त अनाज के सुरक्षित रख रखाव को ले कर मानकों का पालन नही होने व सुरक्षा के लिए कोई माकूल व्यवस्था नही रहने से अनाज भींग कर खराब हो रहे हैं।अनलोडिंग के क्रम में भारी मात्रा में अनाज के माल गोदाम एरिया में गिर कर खराब होने की शिकायत मिल रही है।
सूत्रों ने बताया कि वर्षात के बीच रेल रैक से ट्रकों के अलावे दर्जनों ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही है।नियमो के विपरीत इन पर तिरपाल तक नही लगाया गया और भींगे हुए बोरियों को एफसीआई गोदाम तक ढुलाई व भंडारण किया जा रहा है।जिसको देखने वाला कोई नही है।इस पूरे प्रकरण में क्विंटलों अनाज भींग कर बर्बाद हो गए हैं।
जब इस बाबत वहां ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर चालको व अनलोडिंग कर रहे मजदूरो से इस बाबत पूछ ताछ की गई,तो,उन्होंने कहा की -“साहब लोग से बात करिए।हमको जो कहा गया है,वो कर रहे हैं।”
इस मामले को ले कर जब रक्सौल के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमे रेलवे कही नही है।इसके लिए लिए एफसीआई के ठीकेदार से सम्पर्क करना चाहिए।क्योंकि,ढुलाई का काम वही देखते हैं।उन्होंने कहा कि इसको ले कर एफसीआई का ध्यानाकर्षण किया जाएगा, ताकि,वे सुरक्षित ढंग से ढुलाई कराएं।उन्होंने कहा कि ढुलाई के क्रम में तिरपाल या अन्य सुरक्षित तरीके का उपयोग करना चाहिए था।
जबकि,एफसीआई के डिविजल मैनेजर केके शाण्डिल्या ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा कि जांच के बाद लापरबाही के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इधर,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने इस हालत पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भींगी हुई बोरियों को गोदाम पहुंचा कर भंडार किया जा रहा है।जिसका सड़न तय है।उन्होंने कहा कि इस लापरवाही की जांच होनी चाहिए।क्योंकि,यह जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है।गरीबो का निवाला छीन रहा है।
रिपोर्ट:गणेश शंकर