रक्सौल।( vor desk )। भारत- नेपाल सीमा पर स्थित महुअवा व कोरैया एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए 41 लाख 38 हजार के मार्फिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए कोरैया एसएसबी कैंप के प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नशीली समान लेकर नाहर के रास्ते कहीं जा रहे हैं। सूचना मिलते ही तुरंत महुआवा व कोरैया एसएसबी के जवानों ने करवाई करते हुए छौड़ादानो नहर चौक के पास से तस्करों को धर दबोचा गया। पकड़े गए तस्कर के पास से 165 ग्राम मार्फिन के साथ एक मोबाइल कुछ कैश भी बरामद किया गया है। जप्त किए गए मार्फिन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹4138100 आंका गया है ।इसमे तस्कर के पास से बरामद 3100 रुपये नकद भी शामिल है। तस्कर की पहचान शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा निवासी रमेश चतुर्वेदी के रूप में हुई है।जिससे पूछताछ जारी है। जिसमे तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े लोगों का खुलासा होने की संभावना है। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने स्वीकार किया है कि वह कैरियर के रूप में कार्य करता है।वह मुजफ्फरपुर से छौड़ा दानो आया था, जहां से मार्फिन ले कर वापस लौट रहा था।तभी उसे दबोच लिया गया।पकड़े गए तस्कर व जप्त किए गए सामान को आवश्यक कागज़ी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात पुलिस थाना छौड़ादानो को सौंप दिया गया है।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )