- कुल 18 में 13 पंचायत समिति सदस्यों ने लिया मतदान में हिस्सा
- प्रमुख संजीव सिन्हा उर्फ मुन्ना सिन्हा के निधन के कारण रिक्त हुए सीट पर हुआ चुनाव
- आर ओ सह एस डी ओ ने नवनिर्वाचित प्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला दिया निर्वाचन प्रमाण पत्र
रक्सौल। ( vor desk)।रक्सौल के प्रखंड प्रमुख का चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें सिसवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राम बाबू राय निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उक्त चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव प्रेक्षक सह डी डी सी कमलेश कुमार सिंह की देखरेख में अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुआ। रक्सौल प्रखंड प्रमुख के चुनाव में रामबाबू राय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
इसकी पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी सह एस डी ओ आरती ने दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव अपने निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से आरंभ हुई।
चुनाव में कुल 18 में 13 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रमुख पद के लिए मात्र रामबाबू राय ने ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जांच में उसे सही पाया गया। इसके बाद विधिवत उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई ।
निर्वाचन के बाद उन्हें प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इधर,निर्विरोध रूप से प्रखंड प्रमुख के पद पर काबिज हुए राम बाबू राय के समर्थकों व पंचायत समिति सदस्यों के समूह ने जीत के बाद उन्हें फूल – मालाओं से लाद रंग – गुलाल लगा कर खुशियों का इजहार किया।और मिठाईया बांटी।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि रक्सौल के सभी 13 पंचायतों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता होगी।गावँ की बेहतरी के लिए कदम उठाए जाएंगे।सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रामगढ़वा सी ओ मणी भूषण कुमार सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ मौजूद थे।