रक्सौल।(vor desk )।नेपाल भेजे जाने से पूर्व रक्सौल के ट्रांसपोर्ट से एक नामी कम्पनी के डुप्लीकेट गैस चूल्हा की खेप बरामद किए जाने से सनसनी फैल गई। सीमावर्ती शहर रक्सौल स्थित बिहार कैरिंग ट्रांसपोर्ट से उक्त गैस चूल्हा बरामद किया गया।जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है।
बताया गया है कि दिल्ली से यहां पहुंचा गैस चूल्हा की खेप को नेपाल भेजा जाना था।जिसके लिए ट्रक पर लोडिंग भी की जा रही थी।लेकिन,इससे पहले ही छापेमारी हो गई और भांडा फुट गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के वार्ड नम्बर 7 स्थित दलित बस्ती में संचालित बिहार कैरिंग नामक ट्रांसपोर्ट में गुप्त सूचना पर छापेमारी में उक्त सफलता मिली।
इसमे सूर्या फ्लेम नामक गैस चूल्हे के प्रसिद्ध ब्रांड का स्टिकर व लोगो लगा गैस चूल्हा बरामद हुआ।
दिल्ली से आये सूर्या फ्लेम कम्पनी के निदेशक ए जी पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की रात्रि 8 बजे हमें सुचना मिली की सुर्या फ्लेम कम्पनी का डुप्लीकेट चूल्हा नेपाल भेजा जा रहा है । जिसके बाद कम्पनी के निर्देश पर मुझे अधिकृत रूप से यहां भेजा गया।जिसके बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से छापेमारी की गई,जिसमे उक्त माल बरामद हुआ।
छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ सागर कुमार कर रहे थे।जिन्होंने बताया कि बिहार कैरिंग ट्रांसपोर्ट द्वारा दिल्ली से मंगाए गए डुप्लीकेट सुर्या फ्लेम कम्पनी का माल नेपाल भेजा जा रहा है।जिसे ट्रक पर लोड किया जा रहा है।इसके बाद छापेमारी के क्रम में ट्रक नम्बर ना च ख 4986 को नियंत्रण में लिया गया।
बताया गया कि बिल्टी के मुताबिक, दिल्ली से अभिनन्दन के नाम पर इसे बुकिंग हुआ है।वहीं,बीरगंज नेपाल जेनरल स्टोर के प्रोपराइटर मुकेश कुमार को डिलीवरी करना था।जिसने कथित तौर पर इस माल को मंगाया था।
इस मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक,ट्रांसपोर्टर के खिलाफ हरैया ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि,अब तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नही मिली है।
गौरतलब हो कि पूर्व में भी इस ट्रांसपोर्ट में कई बार छापेमारी हो चुकी है।जिसमे प्रतिबंधित सामग्री और डुप्लीकेट सामानों की बरामदगी होती रही है।खुद कम्पनी के निदेशक एजी पांडे ने भी कहा कि यहां यह पहला मामला नही है।
हालांकि,इस दरम्यान सम्पर्क के प्रयास के बावजूद ट्रांसपोर्ट के संचालक या प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया प्राप्त नही सकी।
छापेमारी में इंस्पेक्टर अभय कुमार,हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार ,कम्पनी के अधिकारी रामनिवास सिस्वल ,बिनोद तिवारी ,दिलीप कुमार,राजू सक्सेना उपस्थित थे।