*सीएम के वर्चुअल शिलान्यास के बाद विधायक डॉ0 अजय ने किया विभिन्न शिलापट्ट का अनावरण
रक्सौल।(vor desk) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व शहर में श्रृंखला बद्ध रूप से शिलान्यास समारोह का उत्सवी दृश्य दिखा। भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल समेत विभिन्न सड़को का शिलान्यास किया।इस दौरान उपस्थित बीजेपी के कार्यकर्ता व समर्थकगण विधायक डॉ0 अजय सिंह जिंदाबाद,बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे।
भाजपा कार्यकर्ता इस बात से काफी उत्साहित दिख रहे थे कि इस शिलान्यास के बाद सड़को का कायाकल्प हो जाएगा। उनका दावा था कि अब शहर सुंदर और सुविधायुक्त हो जाएगी।सड़को का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।जहां नही हुआ है,वहां,शीघ्र शुरू हो जाएगा।अब सपनो का रक्सौल बनेगा।
बता दे कि विधायक डॉ अजय सिंह ने इन सड़कों को चकाचक बनाने की घोषणा की थी।इसी कड़ी में उन्होंने लंबे इंतजार के बाद लगभग 41 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।बताया गया है कि इन योजनाओं पर कुछ में कार्य पहले से जारी है ।तो कुछ की शुरुआत हो रही है।
विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश सिंह ने इस बाबत बताया कि इन योजनाओं में सबसे प्रमुख अनुमंडलीय अस्पताल, मुख्य पथ निर्माण व मैत्री पुल निर्माण है। जिसमें कुल 40 करोड़ 87 लाख 19 हजार रुपये की योजना है और इस योजना से आम जनों को काफी सहूलियत होने वाली है।
वहीं,भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के पैक्स सह प्रभारी संजय पटेल ने कहा कि भेलाही रक्सौल सड़क निर्माण से क्षेत्र में लोगों की सुविधा बहाली के साथ ही इलाके का विकास होगा।उन्होंने कहा कि छौड़ा दानो से भेलाही तक सड़क बन जाने से पूर्वी और पश्चिमी चंपारण की कनेक्टिविटी बेहतर होगा।
● अनुमंडलीय अस्पताल
वर्षो से रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल निर्माण प्रस्तावित था।जिस पर यहां जून 2020 से कार्य शुरू हो चुका है।जिसका शिलान्यास समारोह के बीच हुआ। तत्काल 50 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से रामा एंड संस कर रहा है। अस्पताल का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है।जिसे वर्ष 2021 के दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।विधायक डॉ सिंह के मुताबिक,इस अस्पताल के निर्माण से सीमा क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
● मुख्य पथ निर्माण
दशकों से मुख्य सड़क की जीर्ण शीर्ण सड़क के कारण शहर की बदनामी होती रही थी।अब यह सड़क चकाचक दिखेगी।ऐसी उम्मीद है।शहर के मुख्य पथ स्थित बाटा चौक से लेकर लक्ष्मीपुर वायरलेस तक इस सड़क का अब निर्माण शुरू हो रहा है। जिसमें बाटा चौक से नहर चौक तक आरसीसी सड़क का निर्माण होगा। जिसमें नहर चौक तक सड़क के बीच मे डिवाईडर लगेगा।इस मुख्य पथ पर शहर क्षेत्र में फुट पाथ भी बनेगा। वहीं नहर चौक से वायरलेस तक पिच होगा। जिसकी लागत 13 करोड़ 61 लाख रुपये है।इस सड़क के टेंडर की प्रक्रिया जारी है।
● बाटा चौक से मैत्री पुल तक निर्माण
भारत-नेपाल को जोड़ने वाले रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल के जर्जर होने से शहर की छवि नेपाल में नकारात्मकता बन चुकी है।। दो देशों के बीच इसका पुनर्निर्माण अटका हुआ था। परन्तु अरसे बाद इसका जीर्णोद्धार होने वाला है। जिससे दुर्घटना को दावत देने वाले इस सड़क के दिन सुधर जाएंगे। इस कड़ी में उक्त पुल के आधा हिसा यानी भारतीय क्षेत्र तक निर्मित होगा।वही, सड़क का निर्माण बाटा चौक से मैत्री पुल एवं 506 मीटर तक भारतीय धर्मशाला की ओर होगा। इसका लागत 2 करोड़ 64 लाख 19 हजार रुपये है, जिसका निर्माण कार्य संजीत कुमार प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सम्पन्न होगा।कार्य शुरू करने की प्रक्रिया जारी है।
● रक्सौल-भेलाही नहर रोड
वर्षो से उपेक्षा के शिकार बने इस जर्जर सड़क के निर्माण के लिए लगातार आंदोलन चलता रहा है।अब इस सड़क का निर्माण जोकियारी ढाला के समीप आईसीपी बाईपास रोड से लेकर भेलाही चौक तक होगा। जिसका निर्माण 7 करोड़ 62 लाख की लागत से बरहोनिया इंजीकॉन प्राईवेट लिमिटेड इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से कर रहा है।सड़क को मोटरेबल व फस्ट लेयर वर्क जारी है।निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
बीजेपी के विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह लगातार पांच टर्म से विधायक हैं।और छठे टर्म के लिए छक्का लगाने की तैयारी में है।ऐसे में उक्त योजनाओं का शिलान्यास उनके लिए सकरात्मक माहौल कायम करेगा,इसमे सन्देह नही।क्योंकि,यह सड़क शहर की छवि भी ठीक करेगी और लोगों को जर्जर सड़क की समस्या से मुक्ति भी दिलाएगी।ऐसा होने का सीधा फायदा विधान सभा चुनाव में एनडीए को मिलेगा।
शिलान्यास समारोह में बिहार बीजेपी के सहकारिता प्रकोष्ठ के पैक्स सह प्रभारी संजय पटेल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के रक्सौल जिला प्रभारी भैरव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शिवपूजन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,राकेश कुशवाहा,कृष्णा साह, रामनिवास भारती, रामजी प्रसाद,अमरनाथ गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, संजय सिंह, उमेश सिंह, अरुण गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, पुनदेव सहनी, ,, सुरेन्द्र सिंह, ओम ठाकुर, अभिषेक सिंह, अशोक सिंह, धीरज पटेल, सुभाष सिंह, रवि गुप्ता, कुंदन सिंह,जितेंद्र दत्ता,सुबोध कुमार,कमलेश कुमार,धीरज पटेल,चंद्रभूषण पांडेय, राजू सिंह, मुन्ना कुमार, मो.अब्बास, राहुल कुमार, आदापुर से लाल बाबू सिंह,सुभाष सिंह, देवीलाल पटेल, राजेश प्रसाद, धनंजय पंडित, निरंजन साह, महेश पटेल,अवधेश सहनी आदि मौजूद थे।