रामगढ़वा ।(vor desk )।जलजीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रामगढ़वा प्रखंड के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान रामगढ़वा प्रखंड के आदर्श पंचायत के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके चम्पापुर पंचायत के मनना गाँव मे मनरेगा योजना के तहत 20 लाख की लागत से बने पेवर ब्लॉक सह आदर्श तालाब व आत्मनिर्भर अभियान के तहत प्रवासियों द्वारा लगाए जा रहे हाट का उद्घाटन किया ।
चम्पापुर में बने स्वच्छता अभियान के छह सीट वाले सामुदायिक शौचालय , पखनहिया के मुड़वा में झलही सोती में चेकडैम सह पुलिया निर्माण प्राक्कलित राशि सैंतीस लाख ,शिव नगर पंचायत के लौकरिया पईन में साढ़े 19 लाख की लागत से बने चेकडैम सह पुलिया निर्माण ,चम्पापुर में मनरेगा भवन व पंचायत भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण साढ़े तेरह लाख ,रामगढ़वा प्रखंड परिसर में साढ़े आठ लाख की लागत से मनरेगा तालाब जीर्णोध्दार कार्य ,धनहर दिहुली में करीब चौदह लाख की लागत से बने मनरेगा भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया ।
इस दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक,डीडीसी कमलेश सिंह,एसपी नवीन चन्द्र झा,प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार झा,एसडीओ आरती,मनरेगा डीपीओ अमित उपाध्याय,बीडीओ राकेश कुमार,डीपीआरओ,पीओ अश्विनी कुमार ,मुखिया पति शमशुल जोहा अंसारी,मोसैयब अंसारी ,जमील अंसारी,रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा सहित रक्सौल व सुगौली इंस्पेक्टर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।