रक्सौल।( vor desk )।प्याज के बढ़ते दाम को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने प्याज के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है। आदेश के बाद प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश भर में प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगने के मद्देनजर उसके नेपाल सहित सभी देशों में निर्यात पर रोक लगा दी गई है।
बताया गया कि आदेश आने के बाद रक्सौल सीमा पर प्याज लदे ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। जो प्याज लदे ट्रक सीमा पर पहुंच गए थे, उन्हें कस्टम विभाग व एसएसबी द्वारा वापस लौटाया जा रहा है।
उधर,भारत सरकार द्वारा प्याज के निर्यात में रोक लगाए जाने के बाद बीरगंज समेत नेपाल भर में प्याज की कालाबाजारी शुरू हो गई है।सूत्रों ने बताया कि आम दिनों 35 सौ रुपये किवंटल बिक रहा प्याज अचानक से 42 सौ रुपये प्रति किवंटल पहुंच गया।जबकि, खुदरा मूल्य करीब 45 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
सूत्रों के मुताबिक कारोबारी इस सूचना के बाद से स्टॉक को छुपाने व ज्यादा कीमत व पर बेचना शुरू कर चुके हैं।जबकि, निर्यात बन्द होने के साथ ही प्याज की तस्करी भी बढ़ गई है।इधर,नेपाल कस्टम के महानिर्देशक सुमन दहल ने भारत से प्याज निर्यात पर रोक की पुष्टि करते हुए बताया कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी निर्यात बन्द किया था।इसके लिए मार्किट में औचक निरीक्षण व छापेमारी शुरू करने के संकेत मिल रहे हैं ।