Sunday, November 24

16 अक्टूबर 2020 तक के लिए अंतराष्ट्रीय सीमा रहेगी बन्द,नेपाल सरकार ने की घोषणा

  • अब भारत से लगे 12 बॉर्डर से नेपाली नागरिको मिलेगा नेपाल प्रवेश,बॉर्डर पर होगी सख्त निगरानी


रक्सौल।(vor desk)।नेपाल सरकार ने आगामी 16 अक्टूबर 2020 तक के लिए अंतराष्ट्रीय सीमा बन्द रखने की घोषणा की है।मंत्रिमंडल की बैठक के बाद विदेश मंत्री सह सरकार के प्रवक्ता प्रदीप ग्यवाली ने इसकी जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी है।उन्होंने कहा है कि 24 मार्च से वन्द किये गए बॉर्डर को 16 सितम्बर तक के लिए बन्द रखने का निर्णय किया गया था।लेकिन,कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब एक माह और यानी 16 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक के लिए बॉर्डर को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत व चीन की सीमा को 16 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक के लिए बन्द कर दी गई है।

वहीं,समस्या में फंसे नेपाली नागरिको के लिए पहले से भारत की सीमा से जुड़े 10 बॉर्डर की प्रवेश अनुमति को बढ़ा कर 12 बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति दी गई है।

बताया गया है कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल -भारत सीमा पर और सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है।अब भारत से नेपाल आने वाले नेपाली नागरिकों के लिए 12 बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति दी गई है।

उनके मुताबिक, भारत से स्थलमार्ग से आने वाले नागरिको को अब बीरगंज, काकडभिट्टा, रानी, माधव, गौर, बेलहिया, कृष्णनगर, जमुनाहा, गौरीफन्टा व गड्डाचौकी बॉर्डर से ही आने की अनुमति थी।अब इसमे पशुपति नगर के इलाम व दार्चुला के खलङ्गा बॉर्डर से भी नेपाली नागरिको के आने की अनुमति दी गई है।

बता दे कि इससे पहले नेपाल सरकार ने 20 बॉर्डर से नेपाली नागरिको को वतन वापसी की अनुमति दी गई थी।बता दे कि 24 मार्च 2020 से बॉर्डर सील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!