Sunday, November 24

रक्सौल आईसीपी के पूर्ण संचालन व द्विपक्षीय व्यापार प्रवर्धन को लेकर हाई लेवल मीटिंग आयोजित!

  • आईसीपी बैठक :कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां,सोशल डिस्टेंस का नही हुआ अनुपालन ,कई अधिकारियों ने नही पहना था मास्क

रक्सौल।(vor desk )।इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का पूर्ण संचालन की कवायद शुरू हो गई है।इसे भारत नेपाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार के साथ ही आम नागरिकों की आवाजाही के लिए भी खोला जाएगा।साथ ही रक्सौल रेलवे से आईसीपी तक लिंक रेल लाइन विकसित किया जाएगा,ताकि,देश के विभिन्न स्थानों से आये गुड्स को सीधे आईसीपी पर उतारा जा सके।नेपाल के साथ आयात निर्यात की सुविधा बढ़ सके।उक्त बातें लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी दीपक कुमार ने कही।

दीपक कुमार

वे रक्सौल के पनटोका आईसीपी में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित सीमा क्षेत्र के अधिकारियों व नेपाल के व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ हाई लेवल मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि कार्गो के साथ ही आम नागरिको के लिए भी आईसीपी को संचालन मेंं लाने के उद्देश्य से उक्त बैठक हुई। जिसमे आवश्यक तैयारी के साथ आने वाले व्यवधानों और उसके निदान समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक एलपीएआई के सेक्रेटरी दीपक कुमार और बिहार के कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार के संयुक्त अध्यक्षता मे आयोजित हुई।जिसमे बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास,रेलवे,रक्सौल पुलिस,एसएसबी,वामन लॉरी,राइट्स,एनएचआइए,बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी,प्रतिनिधि शरीक हुए।
आगत अथितियों का स्वागत कस्टम व आईसीपी के अधिकारियों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।

बैठक में रक्सौल- बीरगंज सड़क अंतर्गत मैत्रीपुल के पास संचालित कस्टम कार्यालय और आव्रजन कार्यालय को आईसीपी मे शिफ्ट कर आम नागरिको के लिए आवागमन को चालू करने पर उपस्थित सभी अधिकारियो और नेपाल के व्यापारियों से राय शुमारी की गई।इस चर्चा परिचर्चा में बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष गोपाल केडिया ने कहा कि मैत्री पुल से भी आवागमन बहाल रखा जाए।चार चक्का और अन्य अनिवार्य वस्तुओं की ढुलाई इसी रास्ते जारी रखा जाए।ताकि,व्यापारियों व आम जनों को कष्ट न हो।वहीं,टायर गाड़ी से समान ढुलाई में आ रहे अवरोध पर भी ध्यानाकर्षण किया गया।हालांकि, इस बैठक में रक्सौल के व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियो को शामिल नही किया जाना आश्चर्य जनक रहा।

बैठक में आईसीपी में संचालित सभी गेटों पर इन्ट्री करने व आवागमन के मूल गेट के अतिरिक्त विकल्प बढ़ाने, रेलवे यार्ड से नेपाल जाने वाले गुड्स के ढुलाई के लिए रेलवे स्टेशन से आईसीपी तक रेल लाईन बिछाने का कार्य शिघ्र प्रारंभ करने व रक्सौल के पूर्वी व पश्चिमो रेलवे ढ़ाला पर जाम से मुक्ति के लिए आरओबी निर्माण करने, आइसीपी मे ट्रांसपोर्ट और क्लियरिग एजेंट के लिए ऑफिस खोलने के मसले पर भी चर्चा हुई।

बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष गोपाल केडिया और महासचिव माधव राजपाल ने रक्सौल
मे फोरलेन सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने व आइसीपी मे पार्किंग के दौरान जीएसटी चार्ज वसूली को हटाने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई।


एलपीआई के सचिव दीपक कुमार ने अधिकारियों व नेपाली व्यापारियों के आईसीपी के पूर्ण संचालन को ले कर अवरोध व आनाकानी पर सवाल किए और कहा कि इसमे भारत सरकार का 800 करोड़ का निवेश है।इसके पूर्ण संचालन में अब और इंतजार नही किया जा सकता।आईसीपी पूर्ण संचालन में आएगा,यह आप सभी कान खोल कर सुन लें।हालांकि,इस पर किसी ने चूं तक नही किया। रक्सौल के डीप्टी कमिश्नर आशुतोष कुमार से भी पूछा गया सवाल चर्चे में रह कि आइसीपी मे शिफ्ट करने मे आपको कोई दिक्कत है ?तो उन्होने कहा -नो सर!स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि प्रतिदिन रेलवे यार्ड से 250से 400 ट्रक माल मैत्रीपुल के रास्ते नेपाल जाता है। मगर इस रास्ते दिनभर मे 100से अधिक नही जा पाएगा।इसलिए सड़क को अविलम्ब ठीक करना जरूरी है।वहीं,इंडियन इमिग्रेशन के अधिकार ए के पंकज ने मैत्री पुल के रास्ते करीब आठ हजार कार प्रतिदिन आवागमन होने की चर्चा करते हुए कहा कि इनकी इंट्री की व्यवस्था जरूरी है। उन्होने कहा कि भारत- नेपाल के बीच संधी के तहत दोनो देशों के नागरिक एक दुसरे देश मे बिना पासपोर्ट वीजा के आवागमन कर सकते है।इसलिये नागरिको की इंट्री के लिए केंद्र सरकार का कोई निर्देश अप्राप्त है। वहीं,अधिकारियों ने एसडीपीओ सागर को आईसीपी एरिया -रोड व इससे सम्वन्धित अन्य किसी तरह के लॉ एन्ड आर्डर की समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।

इधर,सेक्रेटरी व कमिश्नर ने लैण्ड कस्टम कार्यालय, एसएसबी कैम्प और रेलवे यार्ड का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा,द्विपक्षिय व्यापार के साथ भौगोलिक स्थिति से रूबरू हुए।आवश्यक निर्देश भी दिए।

मौके पर रक्सौल के कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार,भारतीय महावाणिज्यदूत नितेश कुमार,कन्सुल जेनरल डा0 एम. कोट्रास्वामी, एसएसबी 47 वी बटालियन के कमान्डेंट प्रियव्रत शर्मा,एनएचएआई के प्रबंधक जयनाथ सिह, बीरगंज चैम्बर औफ कामर्स के अध्यक्ष गोपाल केडिया,महासचिव माधव राजपाल, एसडीपीओ सागर कुमार, इंस्पेक्टर अभय कुमार,स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार, कस्टम सुपरिटेंडेंट सुभाषचन्द्र शर्मा बामन लॉरी के प्रबंधक स्नेहल पीयूष, आईसीपी के प्रबंधक विशाल मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!