Saturday, November 23

सरकार के बहुजन विरोधी नीतियों के खिलाफ 5 मार्च को भारत बंद सफल करने का आह्वान!

रक्सौल।(vor desk )।शहर के गुदरी अम्बेडकर विद्यालय परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मंच के संरक्षक राजेन्द्र राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गई तथा अनुसूचित जाति-जनजाति,अति पिछड़े व पिछड़े वर्गों के साथ अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर गहन चिंता जताई गई।बैठक में 13 पॉइंट रोस्टर,आर्थिक आरक्षण,अनुसूचित जनजातियों को जल,जमीन व जंगल से बेदखल करने के अमानवीय निर्णय,संवैधानिक आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने,संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के खिलाफ मानवतावादी संगठनों के आह्वान पर आगामी 05 मार्च को भारत बंद कार्यक्रम की सफलता के लिए जोरदार मौजुदगी दर्ज कराने का आह्वान किया गया।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें बाबा साहेब के बनाये गए संविधान की अनदेखी कर रही है।सरकार की एससी-एसटी,ओबीसी व अल्पसंख्यक विरोधी रवैये के खिलाफ आगामी 05 मार्च को भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है,क्योंकि सरकार बहुजन समाज के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने पर तुली हुई है।इसी कड़ी में देश को सर्वोच्य न्यायालय को गुमराह कर विश्वविद्यालयों में 13 पॉइंट रोस्टर लागू किया गया है जिसके वजह से सामाजिक रूप से पिछड़े इस समाज के होनहार युवकों के लिए उच्च शिक्षण केंद्रों में शिक्षक बनने से रोका जा रहा है।जातीय व सांप्रदायिक तनाव कायम कर इस समाज को संवैधानिक अधिकारों से लगातार वंचित करने पर सरकारी मशीनरी लगी हुई है।अनु.जनजातियों को जल,जमीन,जंगल से वंचित करने के लिए करीब 15 लाख लोगों को जंगल से बेदखल करने का फैसला मानवीयता के खिलाफ है।इधर,संरक्षक राजेन्द्र राम ने भी कहा कि समाज के बहुसंख्यक तबके के हितों की अनदेखी कर कोई भी सरकार आगे नही बढ़ सकती।इसके लिए उन्होंने बहुजन समाज का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करके ही वृहद व विकसित भारत की कल्पना की जा सकती है।मंच के अध्यक्ष मथुरा राम ने सामाजिक एकजुटता जो प्रदर्शित करने के लिए पुरजोर तरीके से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रक्सौल में चक्का जाम आंदोलन को सफल करने का आह्वान किया।चन्द्रकिशोर पाल ने भी सामाजिक एकजुटता व जागृति का आह्वान किया।ताराचंद राम,सुनील कुमार,रविन्द्र कुमार आदि ने भी कहा कि अम्बेडकर ज्ञान मंच का जमीनी स्तर तक विस्तार करते हुए जन-जन को जोड़ने की जरूरत बताई।भारत बंद कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं ने 05 मार्च(मंगलवार)को सुबह 10 बजे से रक्सौल के अम्बेडकर चौक(कोइरी टोला) स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष इकट्ठा होने का निर्णय लिया।इस मौके पर भाग्य नारायण साह,अमल राम भक्त,गौतम कुमार राम,शिवजी राम अधिवक्ता,प्रकाश पासवान,जगन राम,संजय कुमार,संतोष राम,कृष्णा राम,रविन्द्र साह,सोहन राम,हनुमान बैठा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!