रक्सौल।( vor desk )।एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम में बिहार को सौगात दिया।जिसमें 901 करोड़ की लागत से पूर्वी चंपारण में एलपीजी प्लांट समेत अन्य परियोजनाओं का उन्होंने लोकार्पण किया।
तो,इसी क्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल व रक्सौल के भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने सँयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रक्सौल व बेतिया स्टेशन पर यात्री सुविधा की बढ़ोतरी के लिए लिफ्ट का शिलान्यास किया।इसके साथ ही ढाई करोड़ रुपये की लागत से बेतिया स्टेशन के बाहरी भाग के सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास किया गया।
इस दौरान सांसद डॉ0 संजय और विधायक डॉ0 अजय ने कहा कि एनडीए सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि एक -एक करोड़ रुपये की लागत से रक्सौल व बेतिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म से इस पार से उस पार जाने के लिए लिफ्ट सेवा का निर्माण होगा।इससे वृद्ध,दिव्यांग,महिला यात्रियों को सुविधा होगी।उन्होंने रेलवे को यह कार्य शुरू करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
वहीं,समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी ने बताया कि। रक्सौल स्टेशन समस्तीपुर -नरकटियागंज रेलखंड का प्रमुख स्टेशन है।इस लिफ्ट योजना के निर्माण से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।यह लिफ्ट सेवा एक करोड़ की लागत से निर्मित होगी।उन्होंने बताया कि सांसद की अनुमति से डिजिटल तरीके से शिलापट्ट का अनावरण किया गया।इधर,मौके पर रक्सौल स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।