रक्सौल आईसीपी में जुटे भारतीय दूतावास,पुलिस -प्रशासन,कस्टम,इमिग्रेशन व खुफिया अधिकारी
नेपाल के अधिकारी भी हुए शामिल,मिल जुल कर बॉर्डर पर चौकसी व आपसी समन्वय पर बल
रक्सौल।(vor desk )।पुलवामा आतंकी हमला का बदला लेने के बाद भारतीय वायु सेना के शौर्य की चर्चा के साथ जश्न का माहौल है।वहीं,इंडो नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता व कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।इसी बीच पाकिस्तान के हरकतों की खुफिया रिपोर्ट को देखते हुए एक हाई लेबल मीटिंग हुई।जिसमे बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी करते हुए पाक के करतूतों व उसके एजेंटो से सतर्क रहने को कहा गया।वहीं,भारत के मसलों को बेवजह तूल दे कर नेपाल में अफवाह के जरिए विवाद पैदा करने और भारत विरोधी तत्वों के रोटी सेंकने की योजना पर सतर्क करते हुए गहन चर्चा हुई।साथ ही बॉर्डर पर आवाजाही पर कड़ी निगरानी,संदिग्धों व आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के साथ उनकी गहन जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए।
इस मीटिंग में बीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के कौंसुल विनोद लोहवानी ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि” बॉर्डर के पार पाकिस्तानी एजेंटो की सक्रियता के खुफिया इनपुट हैं।हम इसे हल्के नही ले सकते।उनकी योजना है कि अफवाहों के जरिये भारत नेपाल मैत्री रिश्ते में दरार डाल कर देश बिरोधी योजना सफल की जाए।इसीलिए हम छोटी सूचना और मसलो को नजरंदाज नही कर सकते। “उन्होंने निर्देश दिया कि इंडो- नेपाल बॉर्डर के अधिकारी हर पल मुस्तैद रहें।ताकि, दुश्मनो के किसी तरह के मंसूबे पूरे न हों।भारत नेपाल के अधिकारी आपसी समन्वय व सहयोग से जांच व निगरानी तन्त्र को मजबूत करें।
मीटिंग में नेपाल के बीरगंज में 3 मार्च से आयोजित अश्व मेध यज्ञ को ले कर भी चर्चा हुई।बैठक में सुरक्षा दृष्टिकोण से कई योजना बनी।जिसमे जोर दिया गया कि रक्सौल कस्टम की बजाए आईसीपी हो कर ही छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही हो।ताकि उनकी सुरक्षा जांच व निगरानी आसान बन सके।इसमे एसएसबी,कस्टम,पुलिस-प्रशासन ,इमिग्रेशन,खुफिया समेत नेपाली अधिकारी मौजूद थे।जिसमें मुख्य रूप से एसडीओ अमित कुमार,डीएसपी संजय झा,एसएसबी कमांडेन्ट प्रियवर्त शर्मा,कस्टम के सुपरिटेंडेंट आरके बड़ियार, भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के सूचना अधिकारी सुरेश कुमार,लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अंडर सेक्रेट्री सौरभ कुमार,आइसीपी के सहायक प्रबन्धक विशाल मिश्रा,बीरगंज आईसीपी प्रबन्धक हेमेंद्र मोहन साही,वामन लॉरी के अधिकारी पी झा,बीरगंज ड्राइपोर्ट के सीईओ विष्णु चौधरी,आईबी के नन्दन कुमार,एससबी के एरिया ऑर्गेनाइजर ,समेत अन्य विभाग के अधिकारी शरीक थे।