Sunday, November 24

अविश्वास प्रस्ताव में प्रखंड प्रमुख रीता देवी की कुर्सी छीनी,नए प्रमुख के लिए लॉबिंग तेज!


रामगढ़वा ।( vor desk )। प्रखंड कार्यालय अवस्थित ई किसान भवन में रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन हुआ।इसमें प्रमुख के समर्थन में एक सदस्य व विरोध में 15 सदस्यों ने मतदान किया।

प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 23 समिति सदस्यों में रीता देवी,सुशील मिश्रा, महम्मद कलीमुल्लाह, धनिलाल साह,अंजय कुमार, गीता देवी बिंदु देवी, सिजरा खातून,कुसुम देवी,अनु देवी,मुन्नी देवी,शहनाज बेगम,कलावती देवी सहित 16 सदस्यों ने भाग लिया।मत विभाजन के दौरान प्रमुख व उपप्रमुख अनुपस्थित रहे।बता दे कि बीते 21 अगस्त को रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पूर्व प्रमुख रीता देवी के नेतृत्व में अविश्वास बहुमत को लेकर एक आवेदन दिया था जिसमे निवर्तमान प्रखंड प्रमुख पर समय पर पंसस बैठक नही कराने ,तथा पंचम वित्त योजना में मनमानी करने का आरोप लगायी थी ।

मत विभाजन की प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम के द्वारा नियुक्त भूमि सुधार उप समाहर्ता रक्सौल रामदुलार राम की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।मौके पर रामगढ़वा बी डी ओ राकेश कुमार ,सी ओ मणिभूषण कुमार,कनि प्रमुख कुमार इत्यादि उपस्थित थे।वही प्रखंड प्रमुख की कुर्सी से बेदखल होने के साथ ही प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है ।वही बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि अविश्वास बहुमत खोने की सूचना निर्वाचन कार्यालय मोतिहारी को मेल से सूचित कर दिया गया है ।

(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!